देर से ही सही गोमती नदी पर बना गोमती बैराज अघोषित रूप से आमजन के लिए खोल दिया गया है। पुल के शुरू हो जाने से अब मोटरसाइकिल सवार यहां से गुजर पा रहे हैं। हालांकि अभी सडक़ न बनी होने व बैरीकेडिंग लगी होने के कारण चार पहिया वाहनों का निकलना संभव नहीं है लेकिन, इस पुल के शुरू होने से दो पहिया वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें : उत्कल एक्सप्रेस हादसा: 8 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

बीते नौ दिसंबर से बंद था यहां ट्रैफिक

  • पुल के नीचे अंडरपास बनाने के लिए गलत तरीके से हुई खोदाई के कारण पिछले साल 9 दिसंबर को बाढ़ कंट्रोल सेंटर ढह गया था।
  • इस वजह से यह मार्ग बंद कर दिया गया था।
  • नतीजा, आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
  • गोमती नगर से बैकुंठ धाम की ओर जाने वालों को समतामूलक चौराहे से घूमकर जाना पड़ता था।
  • जबकि डालीबाग से गोमती नगर की ओर जाने वालों को भी बैराज बंद होने से समतामूलक चौराहे की दौड़ लगानी पड़ती थी।
  • यही नहीं, इसकी वजह से इस चौराहे पर भी अत्यधिक ट्रैफिक था।
  • लिहाजा, सुबह व शाम जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी।

ये भी पढ़ें :राष्ट्रपति ने जताया ट्रेन हादसे में पीड़ितों के प्रति शोक!

  • इसके अतिरिक्त, कई ओर से आने वाली गाडिय़ों के टकराने का भी डर बना रहता था।
  • हालांकि उस दौरान सिंचाई विभाग ने एक महीने के भीतर अंडरपास का काम पूरा कर पुल खोलने का दावा किया था।
  • लेकिन नौ माह हो जाने के बाद अब यह पूरा हो पाया है।
  • अधिकारियों के अनुसार, भुगतान में देरी के कारण अंडरपास बनाने का काम पिछड़ गया।
  • अब अंडरपास बन गया है। हालांकि अब सडक़ निर्माण का इंतजार हो रहा है।
  • लेकिन पुल अघोषित रूप से मोटरसाइकिल सवारों के लिए खोल दिया गया है।
  • वहीं, दोनों कोनों पर मिट्टी का समतलीकरण भी किया जा रहा है।
  • ऐसे में अनुमान है कि 15 दिन में सडक़ का निर्माण हो जाएगा।
  • जिसके बाद औपचारिक रूप से सभी वाहनों के लिए ये दोबारा खुल जाएगा।

ये भी पढ़ें :पीएम के इलाके के किसानों की अनोखी पहल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें