Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोमतीनगर कोतवाली का हो रहा भगवाकरण

Gomti Nagar Police Station

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही लगातार एक के बाद एक सरकारी संपत्तियों के रंग बदलने की प्रक्रिया जारी है. राजधानी में शास्त्री भवन से लेकर हज हाउस तक की दीवारों पर भगवा रंग चढ़ा दिया गया. एक बार फिर गोमतीनगर कोतवाली की दीवारों को भी भगवा रंग से रंगने का काम जोरों पर है. पीलीभीत जिले के प्राइमरी स्कूलों की इमारतों का भी रंग बदल दिया गया है. टीचरों की मानें तो विरोध के बाद भी प्राइमरी स्कूलों के रंग को बदल दिया गया. पिछली सरकारों ने अपने मुताबिक सरकारी इमारतों को रंग दिया तो भाजपा भी इस कार्य को बदस्तूर आगे बढ़ाने में लगी हुई है.

UP हज़ हाउस पर चढ़ाया गया था गेरुआ रंग

उत्तर प्रदेश में रंगों का सियासी रंग चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद, हज़ हाउस की दीवारों पर भगवा रंग दिखाई देने लगा. पहले हज़ हाउस की दीवारें सफेद और हरे रंग से रंगी थी. हज हाउस की दीवारों पर सियासत ने भगवा रंग चढ़ाया. विपक्षी दलों से लेकर उलेमाओं ने ऐतराज जताया और अगले ही दिन वापस सफ़ेद रंग में दीवारों को रंग दिया गया.

प्राइमरी स्कूलों का भगवाकरण:

सूबे के पीलीभीत जिले में 100 से अधिक प्राइमरी स्कूलों का भगवाकरण करवा दिया गया. प्राइमरी टीचरों की मानें तो ग्राम प्रधानों ने जबरन स्कूल को भगवा रंगवाया. इतना ही नहीं टीचरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा इमारतों को भगवा रंगे जाने का विरोध भी किया गया था.

[foogallery id=”180099″]

शास्त्री भवन पर भी चढ़ा गेरुआ रंग

पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा रंग से रंगी यूपी की रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाई थी. अब मुख्यमंत्री के कार्यालय के शास्त्री भवन को भगवा रंग से रंगा गया है. एनेक्सी में भगवा कलर की पेंटिंग शुरू हो गई थी. भाजपा के इस काम की शोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई थी. भाजपा के कार्यकाल में सरकारी भवनों कोगेरुआ रंग से रंगने का क्रम लगातार जारी है.

 

Related posts

उप चुनाव में हार के बाद भाजपा के बाहुबली का पार्टी और सीएम पर हमला, भाजपा के पूर्व सांसद रमाकान्त यादव का बयान, पिछड़े, दलितों की उपेक्षा करना भाजपा को पड़ा महंगा, पार्टी के नेता अगर अब भी नहीं चेते तो 2019 में भुगतना पड़ेगा खामियाजा, सीएम योगी से प्रदेश को काफी अपेक्षाए थी, लेकिन सीएम के तौर पर योगी का प्रदर्शन बेहद खराब, सीएम ने सभी को एक साथ नहीं लेकर चले, पूरे प्रदेश में केवल एक जाति विशेष के लोगों को दी तरजीह, हार की जिम्मेदार पूरी पार्टी की।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राहुल गांधी को ताजपोशी पर बधाई- शाहनवाज़ हुसैन

kumar Rahul
7 years ago

दो प्रत्याशी के आमने सामने लगे मंच जम कर हुई हूटिंग

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version