उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग का मज़ा लेने के लिए विश्वस्तरीय गंडोला बोट सहित कई पैडल बोट को मंगाया था, लेकिन एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में आने वाले सैलानियों में बोटिंग की इच्छा रखने वाले सैलानियों को निराश होना पड़ रहा है। जिसके वजह हैं करोड़ों रुपये खर्च का मंगाई गयी बोट्स(gondola boat) की हालत सैर-सपाटे की नहीं बची है।

जनेश्वर मिश्र पार्क की 90 फ़ीसदी बोट ख़राब(gondola boat):

  • राजधानी लखनऊ स्थित एशिया के सबसे बड़े पार्क में बोटिंग के लिए आने वाले सैलानियों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
  • ज्ञात हो कि, जनेश्वर मिश्र पार्क में मौजूद 90 फ़ीसदी बोट्स ख़राब हो चुकी हैं।
  • पार्क में करीब 80 पैडल बोट हैं।
  • वहीँ 80 में से करीब 70 बोट ख़राब पड़ी हैं।
  • इसके अलावा पार्क में 10 गंडोला बोट भी हैं।
  • जिनमें से 5 गंडोला बोट पूरी तरह से ख़राब हो चुकी हैं।
  • इसके साथ ही अन्य गंडोला बोट में पानी भरा हुआ है।
  • गौरतलब है कि, एक गंडोला बोट की कीमत करीब 15 लाख रुपये है।

[ultimate_gallery id=”87243″]

कंपनी ने मरम्मत के मांगे 28 लाख(gondola boat):

  • जनेश्वर मिश्र पार्क में गंडोला सहित करीब 90 फ़ीसदी बोट ख़राब हो चुकी है।
  • जिसके बाद गंडोला बोट को बनाने वाली कंपनी ल्यूटमस ने LDA से मरम्मत के 28 लाख रुपये मांगे हैं।

ये भी पढ़ें: घटतौली के चलते राजधानी के 6 और पम्प पर लगा ताला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें