प्रदेश में यातायात को गति देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पहल की है। एनएचएआई की अलीगढ़ इकाई ने अलीगढ़ से कानपुर तक जीटी रोड को फोर लेने करने की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं। एनएचएआई ने चौड़ीकरण के लिए परिवहन मंत्रालय से टेंडर जारी करने की अनुमति मांगी है।

  • एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक बजट आवंटित होने के बाद पहले और दूसरे चरण के लिए टेंडर जारी करने की अनुमति मांगी गई है।
  • अधिकारियों ने बताया कि चौड़ीकरण के लिए जरूरी सभा प्रक्रियाएं तेजी से जारी हैं।
  • जल्द ही लोगों को फोर लेन हाईवे की सौगात मिल सकेगी।
  • अनुमान है कि अनुमति मिलने के बाद करीब दो महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
  • टेंडर निकालने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकेगा।
  • अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

लखनऊ से कानपुर के बीच पिलर्स पर बनेगी 70 किलोमीटर की सड़क

पहले दो चरणों में एटा तक होगा चौड़ीकरणः

  • पहले दो चरणों में अलीगढ़ से एटा तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है।
  • अनुमति मिलते ही पहले और दूसरे चरण में अलीगढ़ से एटा तक चौड़ीकरण काम शुरू करा दिया जाएगा।
  • प्रदेश सरकार ने जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए 120 करोड़ रुपये का बजट पहले ही आवंटित कर दिया है।
  • योजना के पांचवें चरण में कन्नौज से आईआईटी, कानपुर तक चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
  • कानपुर जिला प्रशासन कन्नौज तक जमीन जुटाने के लिए जरूरी कार्रवाई करेगा।

लखनऊः पहली ही बारिश समतामूलक चौराहे के पास धंसी पुल की सड़क।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें