बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में रेल हादसों में अचानक से काफी वृद्धि हुई है, वहीँ रोज एक के बाद एक हो रहे हादसों के बाद भी रेल प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जिस दिन किसी रेल हादसे की खबर न मिलती हो। इसी क्रम में मंगलवार 19 सितम्बर को एक रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर(goods train engine derailed) गया है।

मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा(goods train engine derailed):

  • यूपी में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूँ नहीं रेंग रही है।
  • या फिर शायद रेलवे के अधिकारी इस सदी के सबसे बड़े रेल हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
  • मंगलवार को ऐसा ही एक और मामला सुनने में आया है,
  • जिसके तहत मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है।
  • यह घटना सीतापुर के पास की है।

कल भी इसी जगह पैसेंजर गाड़ी हुई थी डीरेल(goods train engine derailed):

  • सूबे के सीतापुर जिले के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है।
  • जिसके बाद भी रेलवे प्रशासन की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
  • गौरतलब है कि, कल इसी जगह पर एक पैसेंजर गाड़ी भी पटरी से उतरी थी।
  • ज्ञात हो कि, यह पैसेंजर गाड़ी बुढ़वल-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन थी।

ये भी पढ़ें: रेलवे की एक और लापरवाही, दो हिस्सों में बँटी मालगाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें