उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले की शाहपुर थाना पुलिस की उस समय बदमाशो से जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसौली चेक पोस्ट पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।

बाइक सवार 2 बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़: 

उसी दौरान बाईक सवार दो लोगो को पुलिस ने रोकने का ईशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने काकड़ा निर्माना रोड के जंगल मे बदमाशो को घेर लिया। जिसमे दोनों तरफ से जमकर फ़ायरिंग हुई।

फ़ायरिंग में जहाँ एक शातिर बदमाश ज़ाकिर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वही बदमाशो की गोली से एक सब इंस्पेक्टर अमित यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक बदमाश फरार:

पुलिस और बदमाशो की इस मुठभेड़ में एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए शातिर बदमाश ज़ाकिर पर कई जिलों में लगभग 38 मुकदमे दर्ज है.

इनमें लूट, हत्या और डकैती जैसी धाराओं में मामले दर्ज है।

वहीं गिरफ्त में आये शातिर बदमाश से पुलिस ने एक बाईक, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ये शातिर बदमाश रविवार की देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

पकड़ा गया बदमाश ज़ाकिर 2012 में भी एक बार पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है.

बहराल पकड़े गए बदमाश के साथी की तलाश में पुलिस द्वारा घंटो तक जंगल मे कॉम्बिंग अभियान भी चलाया गया लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नही लगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें