Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: दबंगो ने घर में घूस कर दलित परिवार से की हाथापाई

Goons assaulted women her house beat them

Goons assaulted women her house beat them

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधी बेख़ौफ़ है और अपराध रुकने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ गाँव के ही दर्जनों दबंगों ने गाँव के एक दलित परिवार पर हमला बोल दिया.

आये दिन करते है झगड़ा:

दबंगो ने धारधार हथियार व फायरिंग करते घर में घुस कर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की और युवक को जान से मारने का प्रयास किया.
इस घटना के बाद परिवार में पूरी तरह दहशत का माहौल है और पपिवार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दबंगों पर कार्रवाई नहीं होती तो हमें यहां से घर छोड़कर जाना पड़ेगा क्योंकि दबंग लोग आए दिन हमारी बहन बेटियों को परेशान करते हैं और युवकों के साथ मारपीट करते हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दी लेकिन कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

परिवार में दहशत का महाल:

दरअसल परतापुर थाना क्षेत्र के रिझानी गाँव के रहने वाले एक दलित परिवार  के घर में कल देर रात शादी समारोह का प्रोग्राम था,  जिसके चलते दबंग ने शादी में आई लड़कियों के साथ फब्तियां कसी और छेड़खानी की.
वही जब लड़की के भाई ने रोकने का प्रयास किया तो भुगत लेने का अंजाम कह कर चले गए, कुछ ही देर बाद दबंग लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं और दलित परिवार पर धारदार हथियार डंडों से मारपीट की.
परिवार ने अपने बचाव के लिए पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस घंटों बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
परिजनों ने बताया कि दबंग आए दिन लोगों से मारपीट करते हैं और दबंगई दिखाते हैं, छेड़खानी करते हैं ,लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही के नाम पर दबंगो से पैसे एठ लेती है, जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं होती ।

यूपी कॉलेज घोटाला: छात्र संघ ने भी फर्जी समिति के खिलाफ उठाई आवाज

Related posts

जौनपुर: बिल्डर ने सरकारी स्कूल में बनाया प्रॉपर्टी डीलिंग का दफ्तर

Shivani Awasthi
7 years ago

डॉक्टर-नर्स मरीजों को छोड़कर नाच गाने में रहे व्यस्त

kumar Rahul
7 years ago

सीएम कर रहे है सर्किट हाउस में बीजेपी विचार धारा के सांसद विधायको के साथ बैठक, सभी विधायको सांसद गए अंदर, बिना बुलाये पहुँच थे निर्दल और चर्चित विधायक अमन मणि त्रिपाठी,अंदर जाने के लिए करते रहे मनुहार, अंदर जाने नही दिया सुरक्षा कर्मियों, बोले लिस्ट में नाम लेकिन नही उनके पास इंट्री पास, बेरंग लौटे विधायक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version