जिले के एक गांव में रात में सो रहे मवेशी पालकों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला । पिकअप सहित 10 बकरी व 15 भेड़ ले हुए चंपत। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
- जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के दौदहा गांव निवासी राजदेव पाल पुत्र स्व. संबल पाल व उनके मित्र जवाहर पाल पुत्र मुरली पाल के द्वारा अपने घर से कुछ दूरी पर एक कमरे में 10 बकरी व 15 भेड़ो का पालन किया जाता है।
- बीती रात 1 बजे पिकअप सवार 10 बदमाश आये और मवेशी पालकों के ऊपर लाठी, डंडे व सरिया से हमला कर दिए.
- मवेशी पालक चिल्लाने की कोशिश किये तभी बदमाशों ने चाकू से वार कर दिया।
- जिसमें राजदेव पाल व जवाहर पाल बुरी तरह घायल हो गए।
- मौके पर ग्रामीण पहुंचते ही पिकअप सवार बदमाश भेड़ो व बकरियों को लाद कर तेज़ी बाज़ार की ओर भाग निकले।
- ग्रामीणों ने 100 नम्बर को सूचित किया ।
- वही मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को महराजगंज सीएचसी ले जाया गया।
- जहां उनका इलाज चल रहा है।
- महराजगंज एसओ निशात जमा खां ने घायलों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटे।
- वही गांव में हुई इस घटना से लोग दहशत में है,.
- एसओ निशात जमा खा ने ग्रामीणों व पीड़ितों को सांत्वना देते हुए कहां कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट:तन्मय बर्नवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shani Mishra
News Junkie, Social Media Activist. Ex student of BHU, Varanasi.
Followed by PM Narendra Modi on Twitter