Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी में गुण्डाराज: दबंगो ने दिनदहाड़े दुकान कर दी जमींदोज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून के राज का दावा कर रहे हैं लेकिन अमेठी में ही गुंडागर्दी चरम पर है और पुलिस का इकबाल भी दिख नहीं रहा अमेठी में एक बार फिर ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ़ दिख रहा कि अमेठी में ही क़ानून के राज के अभाव है।

ताजा मामला अमेठी के शुकुलबाज़ार क्षेत्र के एक गाँव का है। जहाँ बेखौफ हुए तीन दबंगों ने सुबह एक दुकान पर जमकर तांडव किया विपक्षी दबंगो ने मय औजार दुकान पर हमला बोल दुकान को पल भर में ही जमींदोज कर दिया। दुकान गिरने की आवाज सुन जब लोग दुकान की दौड़े तो दबंग औजार लहराते हुए फरार हो गए। जबकि दुकान के जमींदोज हो जाने के कारण दुकानदार का काफी नुकसान हो गया। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद शुकुलबाज़ार पुलिस ने इस मामले में दर्ज कर लिया है।

ईंट भट्ठे के पास है चाय, पान और मिठाई की दुकान

मिली जानकारी के मुताबिक, गाँव तेजी मिश्र का पुरवा मजरे नीमपुर शुकुलबाज़ार निवासी तेज बहादुर मिश्र इलाके में ही एक ईंट भट्ठे के पास चाय पान, मिठाई आदि की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करते है। आरोप है कि सुबह साढ़े पांच बजे क्षेत्र के ही तीन बेखौफ दबंगों ने मय औजार उनकी दुकान को ढहा दिया। जिससे दुकान में रखी हुई कीमती सामग्री मिट्टी में मिल गया दीवार गिरने की आवाज सुन जब लोग दुकान की तरफ दौड़े तो दबंग जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दिनदहाड़े इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सूचना पाकर पहुची डॉयल 100 पहुँची पुलिस ने पीड़ित तेज बहादुर को थाने आने को कहा। वहीं दूसरी ओर शुकुलबाज़ार पुलिस कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर लिया गया है।

बीते बुधवार को दिनदहाड़े दिखा था दबंगो का आतंक

शुकुलबाज़ार थाना क्षेत्र के गांव रहमतगढ़ मवैया में लगभग दर्जन भर दबंगों ने बीते बुधवार की शाम पड़ोसी के घर पर जमकर तांडव किया था। दबंगो ने एक घर पर हमला बोल मकान की दीवार जमींदोज करते हुये लूटपाट करने के बाद घर में अकेली पाकर एक युवती को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस वारदात के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

Related posts

अखिलेश के जवाब में शिवपाल ने जारी की 68 उम्मीदवारों की लिस्ट!

Kamal Tiwari
8 years ago

फतेहपुर में मिठाई के लिये छात्र की जमकर पिटाई

Sudhir Kumar
7 years ago

शनिवार को सांसद व विधयाक की लड़ाई में भाजपा दिखी सख्त, दोनो की लड़ाई में महोली बिधायक के दो गनरों पर गिरी गाज, हुए लाइन हाजिर, दोनो गनरों पर अभद्रता करने का लगया गया आरोप दोनो जिले के जिलाध्यक्ष से मांगी रिपोर्ट, सीतापुर जिला अध्यक्ष ने भेजी रिपोर्ट, लखीमपुर जिला अध्यक्ष आज प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखेगे अपनी बात।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version