लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार कार्यप्रणाली पर पुलिस भारी पड़ती दिखाई दे रही है। योगी सरकार जहां शराब माफियाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन गुंडों पर कार्रवाई करने के दावे कर रहे हैं। (Goons Drinks Alcohol)
  • वहीं लखनऊ की पीजीआई पुलिस तेलीबाग क्षेत्र में बीच सड़क पर शराबियों को अपने संरक्षण में शराब पिलवाती है।
  • ये हम नहीं बल्कि यहां के सैकड़ों पीड़ित लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
  • गुंडों के भय और उनकी मार से बचने के लिए स्थानीय लोग परेशान हैं।
  • उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि नशेड़ी आये दिन शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं।
  • विरोध करने पर मारने-पीटने लगते हैं।
  • इतना ही नहीं इधर से गुजरने वाली लड़कियों से भी छेड़छाड़ करते हैं।
  • पुलिस चौकी पास में होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं करती।
शराब की तीन दुकानें बनी लोगों का सिरदर्द (Goons Drinks Alcohol)
  • थाना क्षेत्र के वृन्दावन सेक्टर 16 और ईश्वरी खेड़ा गांव में देशी शराब, अंग्रेजी ,और बियर की तीनों दुकानें पास-पास हैं।
  • तस्वीर में जो रिक्शा दिख रहा हैं उसके ठीक बगल से कॉलोनी की सड़क हैं।
  • यहीं से कालिंदी पार्क 150 मीटर होगा।
  • जबकि तेलीबाग का भी यही रास्ता हैं।
  • स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात होते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है।
  • नशेड़ी आये दिन बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं।
  • विरोध करने पर पीटते हैं और गालियां देते हैं।
  • इसकी कई बार कॉलोनी वालों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
  • लोगों का आरोप है कि पुलिस कभी क्षेत्र में गस्त नहीं करती इसके चलते चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
  • शराबी लग्जरी गाड़ियों पर बैठकर दारू पीते हैं। (Goons Drinks Alcohol)
  • लेकिन इन पर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय इन्हें संरक्षण दिए है इससे इनके हौसले बुलंद हैं।
  • इस संबंध में थाना प्रभारी पीजीआई ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है।
  • अभियान चलाकर शराबियों और नशेड़ियों पर कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें