राजधानी लखनऊ में नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के सारे दावे उस समय हवा हवाई साबित हो गए जब कुछ शोहदों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में चार युवक वीमेन पॉवर लाइन 1090 चौराहा के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में शोहदों के पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार खड़ी दिखाई दे रही है। स्कार्पियो कार का नंबर (UP 33 AE 0008) दिखाई दे रहा है जो रायबरेली जिला की बताई जा रही है। वारयल तस्वीर में एक शोहदा हाथ में पिस्टल जैसा असलहा लोड करते दिखाई दे रहा है जबकि दूसरा हवा में पिस्टल लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल तस्वीर नए साल के जश्न की बताई जा रही है। थाना प्रभारी गोमती नगर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पता किया जा रहा है कि फोटो कहाँ की और कब की है। जानकारी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस घटना से साफ है कि राजधानी में शोहदों का मनोबल इतनी सख्ती के बाद भी सातवें आसमान पर है। गनीमत रही कि इन शोहदों ने कोई फायरिंग नहीं की नहीं तो भगदड़ में कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें