उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 14 जून से गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट(gorakhpur airport new terminal) पहुंचे थे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टर्मिनल का उदघाटन किया और कार्यक्रम का संबोधन भी किया। इस दौरान केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
22.5 करोड़ की लागत से बना है टर्मिनल(gorakhpur airport new terminal):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे थे।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के फेज 1 का उद्घाटन किया।
- इस दौरान कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद थे।
- गौरतलब है कि, गोरखपुर एयरपोर्ट का यह टर्मिनल 22.5 करोड़ की लागत से बना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(gorakhpur airport new terminal):
- अपने गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में वायु सेवा का विस्तार हो रहा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, बेहतर वायु सेवा के साथ शहरों को जोड़ रहे हैं।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी में आगे जोड़ा कि, पीएम मोदी के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 65 पूर्व नौकरशाहों ने की गौरक्षा के नाम पर हिंसा न करने की अपील!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#22.5 करोड़ की लागत से बने नए टर्मिनल
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath inaugurated new terminal in gorakhpur airport
#CM योगी ने किया उद्घाटन
#gorakhpur airport new terminal inauguration
#gorakhpur airport new terminal inauguration by cm yogi today
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath inaugurated new terminal in gorakhpur airport
#उत्तर प्रदेश
#गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर
#नए टर्मिनल का CM योगी ने किया उद्घाटन
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार