उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित BRD मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ऑक्सीजन सप्लाई खत्म हो जाने के कारण तकरीबन 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मामले में सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। गौरतलब है कि, मरने वालों में करीब 3 दर्जन बच्चे थे। योगी सरकार मामले में हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गयी है। मामले में सरकार की किरकिरी के बाद रविवार 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे के लिए रवाना हुए थे। वहीँ मामले में 30 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद विभिन्न संगठनों ने रविवार 13 अगस्त को गोरखपुर बंद(gorakhpur closed) का ऐलान किया है।

पूर्व छात्रनेता, छात्र और नौजवान होंगे शामिल(gorakhpur closed):

  • गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के विरोध में कई संगठनों ने गोरखपुर बंद का ऐलान किया है।
  • इस दौरान गोरखपुर बंद कार्यक्रम में पूर्व छात्रनेता, छात्र और नौजवान शामिल होंगे।

CM योगी पहुंचे हैं गोरखपुर(gorakhpur closed):

  • BRD मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के चलते करीब 50 लोगों की मौत हो गयी थी।
  • इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ सूबे के मुख्य सचिव राजीव कुमार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: क्या ‘Oxygen’ रोकने वाली कंपनी मौतों की जिम्मेदार नहीं?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी पहुंचे गोरखपुर(gorakhpur closed):

  • रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने कॉलेज प्रशासन और पीड़ितों से मुलाकात की।
  • इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी गोरखपुर पहुंचे थे।
  • अपने दौरे के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इंसेफ्लाइटिस वार्ड का दौरा किया।

ये भी पढ़ें: सो रहा स्वास्थ्य विभाग, KGMU में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें