गोरखपुर जिला जेल में एक साथी की मौत पर कैदियों ने जमकर उपद्रव मचाया। कैदियों ने जेल के 4 बंदी रक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया। कैदियों ने जेल में जमकर पथराव किया। कैदियों के इस हमले में 1 बंदी रक्षक को काफी चोटें आयीं हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

  • दरसअल जेल में दो कैदियों के बीज वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ गयी।
  • जिसके बाद दो पक्षों में हुई झड़प में एक कैदी की मौत हो गई।
  • कैदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर उपद्रव किया।

बरामद हुए 130 मोबाइलः

  • शि‍कायत मि‍लने पर जेल प्रशासन छापेमारी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था
  • बुधवार को सर्च ऑपरेशन में कैदियों के पास से 130 मोबाइल बरामद हुए थें।
  • पुलि‍स ने जब वहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो कैदी आक्रोशि‍त हो गए।
  • इसके बाद भड़के कैदी सुरक्षाकर्मि‍यों के साथ भिड़ गयें और जमकर उपद्रव किया।
  • हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ें।
  • उपद्रव के बाद प्रशासन के बड़े अफसर और भारी संख्‍या में पीएसी के जवान जेल में मौजूद हैं।

जेलर के निलंबन की मांग

 

  • कैदियों ने जेलर, बंदीरक्षकों पर  टार्चर करने का आरोप लगाया है।
  • जेल केे अंदर बंदी जेलर के निलंबन की मांग पर अड गए हैं।
  • प्रशासन के सामने कैदियों ने जेलर के निलंबन की शर्त रखी है।
  • मामला बढ़ता देख डीएम और एसएसपी ने कैदियों के उपद्रव को संभाला है।
  • कैदियो को समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की जा रही है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें