गोरखपुर– किसके सर सजेगा ताज फैसला शाम 3 बजे तक

 

गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद सदस्य पद के लिए मतगणना जारी

मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से जारी है जो शाम 4 बजे तक चलेगा

6 टेबल पर 22 कर्मचारियों द्वारा मतगणना की जा रही है

मतगड़ना के बीच सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतेज़ाम किये गए है।

मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स व एसएसबी के जवान मौजूद है।

सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है

गोरखपुर में 5365 मतों की कुल गिनती 22 कर्मचारियों द्वारा 6 टेबल पर की जा रही है,
विधान सभा चुनाव की तरह इस चुनाव में बीजेपी और सपा आमने सामने है।

गोरखपुर महराजगंज से विधान परिषद सदस्य पद के लिए भाजपा से पूर्व मंत्री मार्केंडेय चन्द्र के पुत्र सीपी चंद और सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश यादव की आमने सामने की लड़ाई है।

गोरखपुर-महाराजगंज में कुल 98.09% मतदान हुए थे. इसके अलावा गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद सदस्य के कुल मतदान की बात करें तो यहां 97.87% मतदान हुआ था. जिसमें गोरखपुर में 98.09% और महाराजगंज में 97. 53 प्रतिशत मतदान हुआ था।

गोरखपुर महाराजगंज में कुल 5482 मतदाता थे, जिसमें 3065 पुरुष मतदाता हैं और 2417 महिला मतदाता हैं. 9 अप्रैल को 5365 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 2997 पुरुष और 2368 महिलाएं शामिल हैं

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें