Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आलू किसानों को राहत देगी सरकार

potato growers

government announced relief for potato growers

चौतरफा आलू किसानों के विरोध प्रर्दशन को सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए आलू का समर्थन मूल्य 487 रुपये से बढ़ाकर 566 रुपये प्रति कुंतल करने के साथ आलू किसानों को कई और राहत देने की तैयारी कर रही है। इसी दौरान सीएम योगी ने किसानों से धैर्य रखने की अपील करते हुए समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की बात कही है।

सरकार ने उद्यान विभाग से मांगा प्रस्ताव

इस मामले में सरकार ने उद्यान विभाग से पहले प्रस्ताव मांगा लिया है। पिछले खरीद में हुई देरी को देखते हुए सरकार ने इस साल अप्रैल-मई की जगह एक मार्च से ही खरीद शुरू करने की तैयारी कर रही है। खास बात है कि इस साल सरकार ने छोटे बड़े सब आलू खरीदेगी।

विधानसभा में आलू फेंककर विरोध दर्ज करा चुके है आलू किसान

प्रदेश में आलू का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से किसानों को सही दाम न मिलने की समस्या आ रही है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली बार पिछले साल आलू खरीदा था और समर्थन मूल्य 487 रुपये प्रति कुंतल तय किया था। मार्च में सरकार बनी थी और उसके बाद यह निर्णय लिया गया था। ऐसे में अप्रैल अंत में खरीद शुरू हुई और मई तक आलू खरीदा जा सका। देरी के कारण के कारण आलू खरीद नीति घोषित होने के बावजूद किसानों को इसका बहुत लाभ नहीं मिल सका। इसी का नतीजा रहा कि किसान आलू फेंक कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

प्रस्ताव में आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ खरीद के लिए साइज का दायरा भी बढ़ाया गया है। देर से और स्टैंडर्ड साइज का आलू खरीदे जाने के कारण ही पिछले साल एक लाख टन की जगह सिर्फ 12,937 टन ही आलू खरीदा जा सका था। अब 20 मिमी से 80 मिमी तक का आलू खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पिछले साल सिर्फ 30 से 50 मिमी साइज तक का ही आलू खरीदा गया था। इस बार एक मार्च से खरीद की शुरुआत होगी, जो पूरे अप्रैल तक चलेगी।

Related posts

अयोध्या के विश्व हिन्दू परिषद नवनियुक्त अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे का बयान- हम सब को न्यायालय में है आस्था, जल्द आएगा हिन्दू पक्ष में फैसला, साधु संतों के मार्गदर्शन में बनेगी आगे की रणनीति, वर्तमान भाजपा सरकार हिदुत्व के सबसे निकट।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

जिगना थाना क्षेत्र के बरबटा गांव में स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां हुई चोरी, पुजारी ने दी तहरीर.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

PETN की बरामदगी मामले में हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version