सरकार बेटियों की आर्थिक सहायता हेतु ‘कन्या सुमंगला योजना’ का कर सकती है एलान

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल कैबिनेट बैठक में पहुंचे। आज कैबिनेट में पास होगा आम बजट। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा में करेंगे बजट पेश।  मंत्री सुरेश राणा लोकभवन पहुँचे। आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह पहुँचे।  मंत्री रीता बहुगुणा जोशी लोकभवन पहुचीं। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी पहुँचे। लोकभवन में कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुचे।
  • कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी, स्वामी प्रसाद मौर्य, आशुतोष टण्डन, सूर्य प्रताप शाही, सतीश महाना लोक भवन पहुचे।
  • कई दिनों बाद कैबिनेट बैठक में पहुंचे हैं मंत्री ओमप्रकाश राजभर।
  • पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी और ओमप्रकाश राजभर के बीच मतभेद की खबरें रही।
अधिकारियों की मौजूदगी में बजट भाषण को दिया जायेगा अंतिम रूप

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का तीसरा आम बजट गुरूवार  को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे। सरकार बेटियों के जन्म से पढ़ाई और बालिग होने तक आर्थिक सहायता देने वाली ‘कन्या सुमंगला योजना’ का एलान कर सकती है। वित्त मंत्री ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बजट भाषण को अंतिम रूप दिया। किसानों को किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने और गन्ना मूल्य भुगतान केलिए बजट व्यवस्था के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए युवक व महिला मंगल दलों के गठन व खेल प्रोत्साहन जैसी नई योजनाओं की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

  • 2019-20 के आम बजट का आकार करीब पौने पांच लाख करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है।
  • चालू वित्त वर्ष की अपेक्षा बजट में करीब 14 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
  • इसके बाद वित्त मंत्री अग्रवाल 11 बजे विधानसभा में प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेंगे।
  • कुंभ-वर्ष में पेश किए जा रहे प्रदेश के बजट का सबसे बड़ा लाभ बेटियों के हिस्से में आने की उम्मीद है।
आवास, स्वच्छता मिशन व घर-घर लाभ देने वाले प्रोजेक्ट पर तवज्जो देगी सरकार

सभी को आवास, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय और हर घर बिजली जैसे घर-घर लाभ देने वाले प्रोजेक्ट पर तवज्जो बरकरार रहेगा। एक्सप्रेस-वे, एअरपोर्ट व मेट्रो के साथ सिंचाई, लोक निर्माण व बिजली से जुड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की परियोजनाओं पर फोकस बरकरार रहेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ गोरखपुर लिंक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कारीडोर के लिए आवश्यक बजट इंतजाम किए जाने के संकेत हैं।

  • ये सभी प्रोजेक्ट सरकार की प्राथमिकता में हैं।
  • वित्त मंत्री प्रयाग कैबिनेट में घोषित गंगा एक्सप्रेस परियोजना का भी एलान कर सकते हैं।
  • हालांकि इसके लिए बजट इंतजाम हो पाएगा, इस पर संशय है।
  • वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, कानपुर व आगरा से जुड़े मेट्रो प्रोजेक्ट को भी रफ्तार मिल सकती है।
सरकार कर सकती है छूटे लाभार्थियों के लिए मिनी आयुष्मान भारत योजना की घोषणा

जेवर अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के साथ अयोध्या, सहारनपुर, कुशीनगर व गाजीपुर में आरसीएम स्कीम के तहत एअरपोर्ट के लिए बजट मिलना तय माना जा रहा है। वित्त मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के कार्य को रफ्तार देने केसाथ अलग-अलग आयुष व आयुर्वेदिक चिकित्सा विश्वविद्यालयों का एलान कर सकते हैं। पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी ‘आयुष्मान भारत’ योजना से छूटे लाभार्थियों के लिए मिनी आयुष्मान भारत योजना की घोषणा भी संभव है।

  • केजीएमयू में स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग व स्पाइनल सेंटर की स्थापना का भी प्रस्ताव है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें