राज्यपाल राम नाईक एवं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (dinesh sharma) आज गुरुवार को योजना भवन में आयोजित कुलपति सम्मेलन में पहुंचे थे. वहां उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कई मुद्दों पर बात की.

कौशल विकास से सम्बंधित योजना की संभावना तलाशने के लिए समिति गठित:

  • डिप्टी सीएम ने कहा कि कौशल विकास से सम्बंधित योजना की संभावनाएं तलाशने के लिए समिति बनाई गई है.
  • इसमें मथुरा के कुलपति, एकेटीयू कुलपति और भुवनेश कुमार की एक समिति बनाई गयी है.
  • उन्होंने कहा कि लेक्चरर्स 2 दिन पहले अपनी वेबसाइट पर अपने दवारा दिए जाने वाले लेक्चर को अपलोड कर दें.
  • बाद में क्लास में अच्छा डिस्कशन हो,इसकी सम्भावना देखेंगे.
    जीएसटी के विषय को वाणिज्य और प्रबंध के पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा.
    प्रत्येक विवि एक शोध पीठ बनायीं जायेगी.
  • दीन दयाल शताब्दी समारोह के अवसर पर जो कार्यक्रम होने हैं उसमें कई लोग रहेंगे.
  • वाणिज्य कर के अधिकारी, टैक्स से सम्बंधित लोग, व्यापारी, स्टूडेंट सबको बुलाया जायेगा.

इलाहबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने लगाया मानव संसाधन मंत्रालय पर गंभीर आरोप

हमनें बोर्ड परीक्षा में नकल रोका- दिनेश शर्मा:

  • उन्होंने कहा कि अध्यापक दुखी मन से पढ़ा नहीं सकता है.
  • अध्यापक जनगणना से लेकर कई कार्यो को लेकर दौड़ता है.
  • हमने उसको सुविधा देने के लिए ट्रांसफर, भर्ती, सबको ऑनलाइन किया है.
  • कुलपति के कार्यकाल को 3 वर्ष से बढाकर 5 वर्ष किये जाने पर विचार किया जायेगा.
  • 19 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड परीक्षा का दौर चल रहा था.
  • दिनेश शर्मा ने कहा कि बड़े स्तर पर नकल का खेल चल रहा था.
  • वहीँ बोर्ड परीक्षा में करीब 60 लाख विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे.
  • तब वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की और अधिकारियों को लगाया और खुद निरीक्षण किया.
  • इसका सुखद परिणाम रहा कि 5 लाख स्टुडण्ट्स परीक्षा में अनुपस्थित हो गए.
  • विद्यार्थी की पढाई ढंग से नहीं होती तभी वो नकल करता है.
  • इसलिए नकल के कारकों का हीत कर रहे हैं.
  • आने वाले दिनों में शिक्षक अपने आप से ऑनलाइन पद पर क्लिक करेगा.
  • उसके बाद जहाँ पद रिक्त होंगे, वहां के लिए वो चुनाव कर लेगा.
  • दिनेश शर्मा ने बताया कि अध्यापक अपना ट्रान्सफर खुद भी कर सकेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें