Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सरकार ने गिनाई दो वर्ष की उपलब्धियां 

Government has counted two year achievements in bjp state office

Government has counted two year achievements in bjp state office

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सरकार ने गिनाई दो वर्ष की उपलब्धियां 

सपा बसपा की सरकार में राज्य के संसाधनों को लूटने की होड़ मची थी
प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है
अपहरण और एसिड अटैक की कोई घटना नहीं हुई

 

दो सालों में प्रदेश में 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ 
विगत दो वर्ष के दौरान भाजपा सरकार प्रदेश के अंदर 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कराने में सफल रही
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट से बढ़ा रोगजगार
अब तक 5 लाख लोगों को रोजगार मिला है

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पारम्परिक कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों यथा, बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री आदि के परम्परागत कौशल को और निखार कर उनके आजीविका के साधनों के सुदृढ़ीकरण हेतु ‘’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ प्रारम्भ की है। इस योजना के माध्यम से अगले 03 साल में 01 लाख लोगों को टूलकिट प्रदान किया जाएगा तथा 06 लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं मानदेय देकर लाभान्वित किया जाएगा।

दो सालों में किसानों के लिए किए गए कई अभिनव कार्य

वर्ष 2016-17 में 7.97 लाख मी0 टन गेहूं की सरकारी खरीद आढ़तियों और बिचैलियों के माध्यम से की गयी थी, जबकि वर्ष 2017-18 में 36.99 लाख मी0 टन गेहूं की खरीद किसानों से सीधे की गई। वर्ष 2018-19 में 52.92 लाख मी0 टन गेहूं की सरकारी खरीद की गई और किसानों के खातों में 9231.99 करोड़ रुपये का 72 घण्टे के अन्दर ऑनलाइन भुगतान किया गया।

किसानों के बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से लगभग 8538 करोड़ रुपये के धान मूल्य का भुगतान किया

वर्ष 2016-17 में 35.14 लाख मी0 टन धान की खरीद हुई, यह खरीद भी आढ़तियों एवं बिचैलियों के माध्यम से हुई थी, जबकि वर्ष 2017-18 में 42.90 लाख मी0 टन धान की खरीद किसानों से सीधे की गई। वर्ष 2018-19 में किसानों से 48.20 लाख मी0 टन धान की सीधी खरीद करते हुए, किसानों के बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से लगभग 8538 करोड़ रुपये के धान मूल्य का भुगतान किया गया।

गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 6,000 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे

प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2019-20 हेतु मूल्य समर्थन योजना के तहत 55 लाख मी0 टन गेहूं क्रय करने का निर्णय लिया है। इसके तहत गेहूं का क्रय भारत सरकार द्वारा घोषित गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,840 रुपये प्रति कुन्तल की दर से किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा छनाई एवं उतराई के लिये किसानों को 20 रुपये प्रति कुन्तल का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 6,000 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

पिछली सरकार अपने पांच साल में इतने गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर पाई थी
महिला कल्याण में हुए कई बेहतर कार्य
स्वास्थ्य के क्षेत्र में पाई सफलता
गरीबों के लिए शुरु की गई कल्याणकारी योजनाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना का ही अगर उदाहरण लें तो पिछली सरकार ने दो सालों में पीएम आवास योजना (शहरी) में केवल 20 हजार आवास ही सैंक्शन किए थे, जबकि भाजपा सरकार 24 महीने में इस योजना में 11 लाख से अधिक आवास स्वीकृति किए जा चुके हैं। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में पिछली सरकार दो साल में 63 हजार से ज्यादा आवास नहीं दे पाई थी।

भाजपा सरकार मात्र 24 महीने में 12 लाख 82 हजार आवास गरीबों को स्वीकृति कर चुकी है
प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में भी पाई सफलता
जबकि योगी सरकार के कार्यकाल में रेवेन्यू सरप्लस बढ़कर 3.2 प्रतिशत हो गया है

वर्तमान प्रदेश सरकार में खनन में सालाना राजस्व संग्रह 1,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,200 करोड़ रुपये, आबकारी में राजस्व संग्रह 13,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,000 करोड़ रुपये तथा मण्डी शुल्क 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये वार्षिक हो गया है।

पार्टी मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री जी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री व एमएलसी विद्यासागर सोनकर उपस्थित रहे।

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बच्चा चोरी की अफवाहों पर एसपी राजेश द्विवेदी ने जारी की अपील।

Desk
3 years ago

इविवि में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, मार्च से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी, एक साल तक के लिए बढ़ा कार्यकाल, विजिटर नॉमिनी का बढ़ा कार्यकाल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

धधकते अंगारों के बीच से निकलेगा पंडा, हजारों साल से चली आ रही है आग के बीच से सकुशल निकलने की परंपरा, 30 फुट ऊंची आग की लपटों के बीच से निकलता है पंडा, इस हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए मौजूद रहते है देश विदेश के हजारों लोग, कोसीकला के फालैन गांव में आज रात जलती होलिका के बीच से निकलेगा पंडा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version