एक तरफ जहां भारत देश चीन के (Chinese lights) प्रोडक्ट्स के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस समय डोकलाम का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। दूसरी तरफ अपनी आजादी के जश्न में डूबा भारत चाइनीज झालरों का प्रयोग करके सेना को मुंह चिढ़ा रहा है। आलम यह है कि घरों कि छतों पर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकारी भवनों और इमारतों पर चाइनीज झालरों कि रोशनी से सब जगमग हो रहा है।

Chinese lights

सीतापुर: तेज रफ्तार कार ने 4 बच्चों को रौंदा, मौत!

देश में चल रही चाइनीज बॉयकॉट की हवा

  • गौरतलब है कि पिछले दो माह से डोकलाम में चीन से चल तनातनी चल रही है। फिर भी सेना को सूबे के आलसी अफसर मुंह चिढ़ा रहे हैं।
  • पूरे देश में इस समय चाइनीज बॉयकॉट की हवा चल रही है फिर भी सरकारी अधिकारियों ने जवानों को नीचा दिखाया है।

वीडियो: देखें थाने में ही कैसे पुलिस से भिड़ गया अपराधी

  • इंडिपेंन्डेन्स डे पर लोकल देशी लाइटों के अलावा चाइनीज लाइटों से शहर के सरकारी भवन जगमगा रहे हैं। विधान भवन, कमिश्नरी, परिवहन आयुक्त कार्यालय, ima भवन के बगल् सिंचाई वाली बिल्डिंग, kgmu में बिल्डिंग, नीली चाइनीज लाईट में जगमग हो रही है।
  • वहीं चौक दमकल थाना भी चायनीज रौशनी में दमक रहा है।

Chinese lights

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में पांच मंत्री, जिम्मेदार कौन!

  • लखनऊ के कई थानों समेत अशोक मार्ग, गोमतीनगर के सरकारी दफ्तरों में मिल जुलकर जल रही चायनीज लाईट अब अगले 2-3 दिनों तक यूँ ही शहरियों और सैनिक परिवारों का सरकारी अधिकारियों का रवैया दिल जलायेगा।
  • मजे कि बात यह है कि इस ओर चाइनीज आईटम का विरोध करने वाले नेता औत मंत्री भी इस तमाशे को देख रहे हैं।
  • जिम्मेदार आंखें बंद (Chinese lights) करके इस रोशनी को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं।

तस्वीरें तिरंगा यात्रा: 71मीटर लम्बे तिरंगे संग ली लोगों ने सेल्फी!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें