Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत तक लेकर जाएंगे सरकार की योजनाएं

government scheme going to the village in Gram Swaraj Abhiyan: Sunil Bansal

government scheme going to the village in Gram Swaraj Abhiyan: Sunil Bansal

भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, निकाय एवं पंचायत जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता ग्राम स्वराज अभियान में केन्द्र सरकार के 4 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के एक वर्ष की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के ग्राम पंचायत तक क्रियान्वयन एवं जनजागरण को लेकर चयनित ग्राम सभाओं में रात्रि प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ग्राम स्वराज अभियान की सतत समीक्षा कर रहे है।

समीक्षा बैठकों में श्री बंसल ने कहा कि 14 अप्रैल डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती से प्रारम्भ हुए ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित वर्ग के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में जनसहभागिता को बढ़ाना है, जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि हो और वह खुशहाल हो सके। ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अभियान प्रमुख भी निश्चित किए गए है। संगठन ने 4465 ग्राम पंचायत चयनित करके रात्रि चौपाल के कार्यक्रम तय किए है।

बाबा साहब की जयंती से प्रारम्भ हुए ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत चलने वाले अभियानों में 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व आयोजित हुआ, जिसके अभियान प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह रहे। 18 अप्रैल से 5 मई तक रात्रि प्रवास एवं रात्रि चौपाल के तहत 4465 चयनित ग्राम पंचायतों में सांसद, विधायक, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी सहित निकाय जनप्रतिनिधि गांव, गरीब, किसान के दर पर मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर पहुंचेगे। रात्रि चौपाल अभियान में प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता एवं त्रयम्बक त्रिपाठी अभियान प्रमुख रहेंगे।

उज्जवला पंचायत 20 अप्रैल को प्रत्येक ब्लाॅक एवं नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित होगी जिसके अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर तथा विधायक नीलिमा कटियार है। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रत्येक पंचायत पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण की व्यवस्था होगी। पंचायती राज दिवस में प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं शंकर गिरि अभियान प्रमुख के तौर पर व्यवस्थाएं देख रहे है। 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति दिवस पर जिला स्तर पर सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके अभियान प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य एवं कामेश्वर सिंह है। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं की जानकारी लेकर भाजपा जनता के बीच होंगे। इस अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोविन्द नाराणय शुक्ला, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता तथा त्रयम्बक त्रिपाठी रहेंगे।

किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन 2 मई को जिला व ब्लाक स्तर पर होगा जिसमें गोष्ठियों के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर चर्चा तथा किसानों की सहभागिता बढ़ाई जाएगी। किसान कल्याण कार्यशाला के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह एवं प्रदेश मंत्री देवेश कोरी रहेंगे। आजीविका एवं कौशल विकास मेला अभियान के प्रमुख प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक एवं प्रदेश मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि 5 मई को जिला तथा ब्लाक स्तर पर किसान, गरीब व बेरोजगारों को रोजगार एवं आय में बृद्धि की योजनाएं, कौशल विकास की महत्ता और योजनाओं में जनसहभागिता पर केन्द्रित होगी। इसके साथ ही सबका साथ-सबका विकास यात्रा के आयोजन से केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की गरीब, दलित, वंचित, किसान, नौजवान, महिला, बेरोजगारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचेंगी। सबका साथ-सबका विकास यात्रा सांसदों के नेतृत्व में जन-जन तक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेंः 10 लाख रुपए की डिमांड को लेकर पुलिस ने दी युवक को थर्ड डिग्री

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी का 15 मिनट वाला बयान हास्यास्पदः राकेश त्रिपाठी

Related posts

परिवार सहित विधानसभा के सामने पहुंची महिला दी आत्मदाह की धमकी!

Sudhir Kumar
7 years ago

भदोही जनपद में पुलिस ने 50 हजार रुपये के एक इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है।

Desk
2 years ago

62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Short News
6 years ago
Exit mobile version