परमधर्म संसद के फैसले पर सपा नेता आजम खान बोले, सरकार की हेडक, न बिगड़े ‘लॉ एंड ऑर्डर’

राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रयागराज में हुए परमधर्म संसद के फैसले पर सपा नेता आजम खान पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता व नकारात्मकता का माहौल है। कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में केंद्र व यूपी सरकार को देखना है कि लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़ने पाए। आजम खान ने कहा कि, राम मंदिर के निर्माण की तारीखों के ऐलान से हम परेशान नहीं हैं, क्योंकि 6 दिसंबर 1992 को जो हुआ था, बाबरी मस्जिद को शहीद करने का हादसा, उससे बड़ा हादसा तो हिंदुस्तान के इतिहास में कभी नहीं हुआ। पूरी दुनिया ने जिसकी निंदा की।

  • उसके बाद हर बात के लिए मुसलमान तैयार हो गया है और तैयार होना उसकी मजबूरी भी है।
  • क्योंकि उसके पास कोई दूसरा रास्ता है, जो उम्मीद करता है संविधान से।
  • उसे अदालतों पर उम्मीद है।
  • हम तो बराबर कह रहे हैं कि, अदालत के फैसले का इंतजार करो और अपने हाथों में पत्थर न लो।
  • मामला तो सुप्रीम कोर्ट में है।
तो तख्त वाले लोग कोई ऐसा काम न करें कि, तख्ते का इंतजाम इतिहास करें: अजाम खान

अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराना, ये तो सरकारों का दायित्व है।  आजम खान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला। कहा कि वे बिल्कुल परेशान ना हों, इस बारे में सोचें कि जिस सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करते रहे हैं, उसका क्या होगा? तो तख्त वाले लोग कोई ऐसा काम न करें कि, तख्ते का इंतजाम इतिहास करें। दरअसल, कानपुर में बुधवार को बूथ सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला करते हुए हफ्ते में छह प्रधानमंत्रियों के नाम गिनाए थे। कहा था कि यदि महागठबंधन की सरकार बन गई तो सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। बुधवार को आखिरी दिन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने ऐलान किया कि, 10 फरवरी को प्रयागराज में स्नान के बाद अयोध्या का कूच करेंगे और 21 फरवरी को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

  • सत्ता की फिक्र ना करें, जिनको तख्त मिलता है, उन्हें तख्ता भी मिलता हैं।
  • परवाह न करें, जो भी होगा अच्छा होगा, पहले वो रुखसत हों।
  • रविवार को देश छुट्टी पर जाएगा।
  • प्रयागराज के कुंभ में तीन दिवासी परम धर्म संसद आयोजित की गई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें