Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देश के 72 वें गणतंत्र दिवस पर उत्तरप्रदेश में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन फहराया तिरंगा।

republic day lko

republic day lko

देश के 72 वें गणतंत्र दिवस पर उत्तरप्रदेश में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन फहराया तिरंगा।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया।

विधानसभा मार्ग को शानदार ढंग से सजाया गया है।

गणतंत्र दिवस पर निकली खूबसूरत झांकियों ने देखने वालों का मन मोह लिया।

विधानभवन के ऊपर हेलीकाप्‍टर से फूलों की वर्षा भी की गई।

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी समारोह में मौजूद रहे।

भीड़ को देखते हुए विधानसभा रोड बंद की गई है।

चारबाग से विधानसभा मार्ग और हजरतगंज होकर बेगम हजरत महल पार्क तक निकलने वाली परेड में इस बार भी सेना की ताकत की झलक दिखी।

टैंक पर सवार जवान सलामी देते रहे।

सेना, अर्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूली बच्चों ने परेड में ‘ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा और कदम-कदम बढ़ाए जा जैसे गीतों की धुनों पर कदमताल किया।

प्रदेश के 658 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव व शहर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के कार्य किए जाएं।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस को लेकर भारत की सीमा पर खुफिया एजेंसियों की चौकसी बढ़ गई है।

सीमा पर हाईटेक तरीके से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है।

‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।

Related posts

एक बार फिर असफल हुई समाजवादी सरकार की एम्बुलेंस सेवा!

Shashank
8 years ago

सपना चौधरी के कार्यक्रम में लाठीचार्ज, कई के सिर फटे लेकिन पुलिस लेती रही सेल्फी

Sudhir Kumar
6 years ago

घर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version