राज्यपाल राम नाईक ने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब (Photo exhibition) द्वारा नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ के बारादरी में जीव जन्तुओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एसएम पारी, संरक्षक मुरलीधर आहूजा सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Photo exhibition lucknow zoo

‘चमकाने’ के नाम पर हजारों के आभूषण लेकर ‘चंपत हुए ठग’

इन छायाकारों को किया सम्मानित

  • इस अवसर पर राज्यपाल ने uttarpradesh.org के चीफ फोटो जर्नलिस्ट आशीष पाण्डेय, हिन्दुस्तान टाइम्स के छायाकार अशोक दत्ता, नवभारत टाइम्स के छायाकार संदीप रस्तोगी, दैनिक जागरण के छायाकार रंगनाथ मिश्रा, सहित अन्य छायाकारों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Photo exhibition lucknow zoo

  • उन्होंने भारतीय परम्परा में जीव-जन्तुओं के संवर्धन को विशेष महत्व प्रदान किया गया।
  • राज्यपाल ने फोटो प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि जीव जन्तुओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन प्राणी उद्यान में किया गया है।

Photo exhibition lucknow zoo

लखनऊ में टीचर ने 2 मिनट में मासूम के जड़े 40 थप्पड़, घटना सीसीटीवी में कैद

  • जिसका निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश जाएगा।
  • पर्यावरण के संरक्षण की दृष्टि से इस प्रदर्शनी का महत्व है।
  • भारतीय परम्परा में जीव-जन्तुओं के संवर्धन को विशेष महत्व प्रदान किया गया है।

Photo exhibition lucknow zoo

  • अनेक देवी-देवताओं के साथ जीव-जन्तुओं का वर्णन है।
  • जैसे शंकर के साथ नंदी, गणपति के साथ मूषक, विद्या की देवी सरस्वती के साथ हंस, कृष्ण के साथ गाय आदि।
  • उन्होंने कहा कि यह एक संकेत है कि धरती को रहने योग्य बनाने में पशु-पक्षियों का भी योगदान है।

Photo exhibition lucknow zoo

  • राज्यपाल ने कहा कि फोटोग्राफी संचार का एक ऐसा माध्यम है जिसमें भाषा की आवश्यकता नहीं होती। फोटोग्राफी कला ने बहुत प्रगति की है।
  • आज के युग में मोबाइल रखने वाला भी फोटोग्राफर है।
  • उन्होंने छायाकारों को उनके कार्य को (Photo exhibition) सुगम बनाने के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

Photo exhibition lucknow zoo

बकरीद 2017: बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें