पूर्व महापौर स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की 89वीं जयन्ती पर आज नवयुग रेडियन्स स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ के छात्रों द्वारा स्थापना दिवस फाउन्डर्स डे के रूप में (Halvasia Hall cum Activity Center) मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक के आगमन पर राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
सेल्फ डिफेन्स एवं कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान
- बी.पी. हलवासिया एजूकेशनल सोसायटी के सचिव सुधीर एस. हलवासिया ने मुख्य अतिथि तथा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।
- उन्होंने कहा कि नाईक ने अपनी कार्यपाति एवं पारदर्शिता से ‘लाट साहबी’ का मिथक तोड़ प्रदेश की जनता के मन में विशिष्ट पहचान बनायी है।
- कुलाधिपति के रूप में विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सार्थक प्रयास भी किये।
- हलवासिया ने बताया कि यह एक चैरिटेबिल विद्यालय है जहां बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त सेल्फ डिफेन्स एवं कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
तेजी से आगे बढ़ रहीं देश की बेटियां
- स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत् गीत एवं रंग-बिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘देश प्रेम के रंग’ प्रस्तुत किया गया।
- राम नाईक राज्यपाल ने बटन दबाकर हलवासिया हाॅल कम एक्टिविटी सेन्टर का औपचारिक उद्घाटन/ लोकार्पण किया।
- मुख्य अतिथि द्वारा टीचरों को सम्मानित किया गया एवं 21 छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया।
- छात्रों द्वारा कढ़ाई किया गया शाॅल एवं बनाया गया कोलार्ज मुख्य अतिथि को भेंट किया गया।
- अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता है कि नवयुग रेडियन्स स्कूल के हलवासिया हाॅल कम एक्टिविटी सेन्टर का उद्घाटन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
- मुझे स्मरण है कि राज्यपाल के नाते गत् वर्ष मैंने राजेन्द्र नगर, नये ब्लाक का भी उद्घाटन किया था और आज नवरात्र के पर्व पर इस हाॅल का उद्घाटन कर रहा हूँ।
- आज मुझे स्कूल की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं का अभिनन्दन करने को मिला है।
- मैं हर अवसर पर कहता हूँ कि आज समाज में लड़को से कहीं ज्यादा लड़कियां बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
- चाहे वह शिक्षा (Halvasia Hall cum Activity Center) का क्षेत्र हो या फिर खेल का।
- सेना में भी लड़कियों की भर्ती बड़ी तेज गति के साथ हो रही है और अब तो देश की रक्षामंत्री भी एक महिला है।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
- कार्यक्रम के दौरान विद्यालय समिति के अध्यक्ष के.एल. गुप्ता (पूर्व डी.जी.पी) उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति कमल किशोर, जनरल वी.एम. कालिया, पूर्व महापौर दाऊ गुप्ता, न्यायामूर्ति अनुराग कुमार, केन्द्रीय विद्यालय उप-आयुक्त अनिल पन्त, अनिल कुमार गोयल, मिनी पण्डित, ध्रुव हलवासिया, अवधेश गुप्ता, नीलम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
- प्रधानाचार्य बी. सिंह ने सबको धन्यवाद दिया।
- इसके पूर्व एच.ए.एल. के सामने बेणी प्रसाद हलवासिया स्मृति वाटिका में स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की मूर्ति पर माल्यार्पण (Halvasia Hall cum Activity Center) एवं प्रसाद वितरण हुआ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.