सूबे में बढ़ते अपराधों और उसपर सरकार की विफलता पर गवर्नर राम नाईक ने समाजवादी सरकार पर निशाना साधा।

नरेन्द्र मोदी के योगदान को नहीं भुला सकता देश:

  • उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक कल एक कार्यक्रम के तहत जालौन पहुंचे हुए थे।
  • जहाँ उन्होंने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित किया।
  • जहाँ उन्होंने, यूपी सरकार को सूबे में हो रही घटनाओं पर कठघरे खड़ा किया।
  • उन्होंने कहा कि, सूबे में अपराधों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है, जिसे रोकने में समाजवादी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।
  • उन्होंने मथुरा, दादरी, कैराना मुद्दों पर अपने विचार रखे, राजधानी लखनऊ भी इन दिनों आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन गयी है।
  • उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार से 4 प्रमुख बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी थी, जो सरकार अभी तक जवाब के साथ उपलब्ध नहीं हो पाई है।
  • गौरतलब है कि, सभी गवर्नरों को अपने अपने राज्य की रिपोर्ट राष्ट्रपति तक पहुंचानी होती है।

मोदी को बताया क्रूड ऑयल:

  • सूबे के गवर्नर राम नाईक जालौन में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित करने पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्रूड ऑयल जितना कीमती बताया।
  • उन्होंने बताया की क्रूड ऑयल को ब्लैक गोल्ड कहा जाता है, मोदी भी वैसे ही हैं जो देश की प्रगति के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, मोदी देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें