आज द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टीवाईपीए- टाइपा) की दूसरी सामूहिक फोटो प्रदर्शनी और फोटो प्रतियोगिता की उद्घाटन महामहिम राम नाईक ने किया। युवा फोटोग्राफर्स को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लगाई गई इस प्रदर्शनी में करीब 80 युवा फोटोग्राफरों के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए।

राज्यपाल ने प्रयासों को सराहा :

  • राज्यपाल राम नाईक ने युवाओं के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की।
  • इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास बाबू ने राज्यपाल का स्वागत किया।
  • कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद राम नाईक ने कलास्रोत में लगे फोटोग्राफर्स के आकर्षक छायाचित्रों का निरीक्षण किया।
  • इनमें लखनऊ शहर की खूबसूरत इमारतों, इमामबाड़ा, विधानसभा, प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाती पुलिस, गोमती रीवर फ्रंट आदि फ़ोटोज़ थी।
  • इसके बाद राज्यपाल का स्वागत वरिष्ठ फोटोग्राफर त्रिलोचन सिंह कालरा, सुबीर रॉय, विनय पाण्डेय आदि ने किया।
  • राज्यपाल ने कहा कि समिति का यह आयोजन होना बेहद खुशी की बात है।
  • इससे युवा प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है।
  • उन्होंने कहा कि हमारे बचपन के दौरान एक फोटो को बनवाने में ही 5 दिन लग जाते थे।
  • हालांकि आजकल फोटोग्राफर्स कुछ भ्रष्ट लोगों के लिए मुश्किल भी खड़ी कर देते हैं जो बहुत ही अच्छी बात है।
  • इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विकास बाबू ने शॉल व मोमेंटो देकर राज्यपाल को सम्मानित किया।
  • इस मौके पर बड़ी संख्या में मीडिया बंधु आदि मौजूद थे।
  • यह तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी 19 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी।
  • इस कार्यक्रम के प्रायोजकों में कलास्रोत आर्ट गैलरी, जीडी गोयनका स्कूल, रिची रिच, ड्रीम्ज इंफ्रा वेंचर्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं शामिल हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें