उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के कार्यकाल के आज 4 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने अपने चार साल के कामकाज का पूरा विवरण बतौर रिपोर्ट कार्ड जारी किया. राज्यपाल ने आज राजभवन में प्रेस वार्ता आयोजित की. जहाँ उन्होंने अपने कार्यकाल की विवरण पुस्तिका का लोकार्पण किया.  

राज्यपाल राम नाईक के चार साल हुए पूरे:

आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के कार्यकाल के 4 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने चार सालों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया. राज्यपाल ने 152 पृष्ठ की पुस्तक का लोकापर्ण किया. इस पुस्तक में उनके चार साल के पूरे कार्यकाल का विवरण उन्होंने दिया.

-इस वर्ष राजभवन में 6,724 लोगों से मुलाक़ात की गयी

-35, 977 लोगों ने पत्र लिखकर अपनी बात कही

-राजभवन में सार्वजानिक रूप से 50 कार्यक्रमो का आयोजन किया

-लखनऊ में आयोजित 191 कार्यक्रमो में भाग लिया

-लखनऊ से बाहर 109 कार्यक्रमो में भाग लिया

-राज्यपाल ने राजभवन से 36 पत्र राष्ट्रपति को इस वर्ष लिखे

-प्रधानमंत्री को राजभवन से 39 पत्र लिखे गए

-राजभवन से मुख्यमंत्री को इस वर्ष 450 पत्र लिखे गए

-राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों व अन्य राज्य के राज्यपालों को 155 पत्र लिखे गए

प्रतापगढ़: जन योजनाओं से अनभिज्ञ जनता का फायदा उठाने में लगे ग्राम प्रधान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें