कानपुर में सीएसए के एक कार्यक्रम समारोह में शिरकत करते हुए उत्‍तरप्रदेश के राज्‍यपाल रामनाईक ने प्रदेश की गिरती कानून व्‍यवस्‍था पर जमकर सवाल उठायें। उत्‍तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्था पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्‍यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। राज्‍यपाल ने प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में कहा कि अखिलेश सरकार को प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए।azamkhan and ram naik

  • उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों मे कमी तब ही की जा सकती है जब पुलिस को काम करने की पूरी आजादी प्रदान की जाये।
  • अकबरपुर में सैनिक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई के मामले में राजपाल ने कहा कि इस प्रकरण को मुख्‍यमंत्री के सज्ञान में लाया जा रहा है।
  • उन्‍हें उम्‍मीद है कि इस प्रकरण को मुख्‍यमंत्री गम्‍भीरता से लेगें और दोषित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करेंगे।
  • आजम खान के बयान पर यूपी के राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि वह विधानसभा में आजम खान के दिए गए बयान की जांच करा रहे हैं। अगर उसमें राजभवन के बारे में दिया गया बयान सहीं पाया जाएगा तो आजम खान के खिलाफ राजभवन कानूनी कार्यवाई करेगा।
  • गौरतलब है कि आजम खान प्रदेश के राज्‍यपाल रामनाइक पर जानपूछकर उत्‍तर प्रदेश नगर निगम विधेयक पास न करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने राज्‍यपाल पर यह भी आरोप लगाया था कि वह राज्‍यपाल के पद का अपमान करते हुए किसी दल विशेष के लिए काम कर रहे है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें