उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज राजभवन में अपना जन्मदिन मनायेगें। भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके राम नाईक ने जुलाई 2014 में प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला था, वे प्रदेश के 28 वें राज्यपाल नियुक्त किये गये थे।

यूपी के गवर्नर नाईक आज 82 साल के हो जाएंगे, राम नाईक का जन्म 16 अप्रैल 1934 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था, जन्मदिन की पूर्व संध्या से ही राज्यपाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्री राम नाईक को  शुभकामनांए दी।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक अपने बयानों के कारण अक्सर ही सुर्खियों में रहें हैं। और राज्य की अखिलेश सरकार पर हमलावार रहने वाले राज्यपाल का सरकार के कबीना मंत्री से विवाद जग जाहिर है। अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए राज्यपाल हमेशा ही प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सचेत करते रहें है। चाहे लोकायुक्त की नियुक्ति हो या फिर एमएलसी नामों की सूची वापस भेजने का प्रकरण, राम नाईक सदैव ही मोर्चे पर डटे रहें। राज्यपाल समय समय पर सरकार को कानून का पाठ पढ़ाने से भी नहीं चूकें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट कर दी बधाईः

narendra modi tweet

राज्यपाल के  83वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि  नाईक एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने अपने जीवन के कई साल जनता के हित में लगाये हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने नाईक के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की यूपी राज्यपाल के अच्छे स्वास्थ की कामनाः

Shivraj singh tweet

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें