निकाय चुनाव के प्रथम चरण में ही पकड़ी गयी EVM की भारी गड़बड़ियों पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला था. चुनाव के प्रथम चरण में मिली गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, कई जगह ऐसी EVM पकड़ी गयीं जिनमे किसी भी बटन को दबाने पर उसका वोट भाजपा को जा रहा था. इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. वहीँ इस बाबत राज्यपाल राम नाईक का बयान आया है. नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में ईवीएम पर उठे सवाल पर राज्यपाल रामनाईक का बयान आया है. 

राज्यपाल राम नाईक का आया बयान: 

  • यह मामला निर्वाचन अधिकारी के पास गया है वह देखेंगे.
  • लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी.
  • निर्वाचन आयोग ने सबको चुनौती दी थी.
  • निर्वाचन आयोग इसे देखेगे और फैसला करेंगे.
  • अयोध्या मामले पर राज्यपाल बोले कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है.
  • न्यायालय ने भी कहा था कि आपस में वार्ता करके इस मामले का समाधान ढूंढे.
  • कुछ लोगों ने पहल भी की थी.
  • अब न्यायालय इस पर निर्णय करेगा उसे सब लोगों को मानना चाहिए.
  • गौरतलब है कि EVM विवाद को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें