बलात्कार के आरोप में फसे सपा के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को लेकर गवर्नर राम नाईक का एक बयान सामने आया है। इस बयान में उत्तर प्रदेश गवर्नर राम नाईक ने इस आरोपी मंत्री को लेकर यूपी की जनता से अपने वोट का सही इस्तेमाल करने की तरफ इशारा किया है।
यूपी की जनता खुद करे फैसला
- यूपी गर्वनर राम नाईक ने रविवार को कहा कि गायत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज हुआ है।
- उन्होंने कहा कि इस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ भी टिप्पणी करने उनके आधिकार क्षेत्र में नहीं है।
- हालांकि उन्होंने इशारा किया कि यूपी का मतदाता सब कुछ देख रहा है।
- ऐसे में अभी उनके पास सही निर्णय करने के लिए काफी समय है।
क्या है पूरा मामला
- सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश के बाद गौतमपल्ली थाने में मंत्री गायत्री प्रजापति पर मुकदमा दर्ज किया गया है
- क्राइम नंबर 29-17 पर गायत्री प्रजापति के अलावा 5 अन्य आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
- आईपीसी की धारा 511 504, 506 के 3/4 और 376-D के अलावा गायत्री प्रजापति पर पॉक्सो एक्ट भी शामिल है।
- बता दें कि एक महिला कार्यकर्ता ने गायत्री प्रजापति पर बलात्कार करने और उसकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.
- अंतत: सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद यूपी पुलिस ने अखिलेश के करीबी मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chief guest governor ram naik
#FIR on gayatri prajapati
#gayatri pajapati
#Governor Ram Naik
#governor ram naik statement
#Ram Naik
#ram naik statement over gayatri
#खनन मंत्री गायत्री प्रजापति
#गायत्री प्रजापति
#गायत्री प्रजापति सुप्रीम कोर्ट
#सपा नेता गायत्री प्रजापति
#सपा मंत्री गायत्री प्रजापति