उत्तर प्रदेश के Governor Ram Naik ने आज विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्राकशित समाचार का संज्ञान लेते हुये विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को पत्र लिखकर यह मांग की है कि दिनांक 8 मार्च, 2016 को विधानसभा में बोलते हुए संसदीय कार्य एवं शहरी समग्र विकास मंत्री आज़म खान तथा विधान सभा अध्यक्ष सहित कतपिय सदस्यों द्वारा राज्यपाल से सम्बंधित जो टिप्पणीयाँ की गई हैं.
यह भी पढ़ें : इस साल राज्यपाल राम नाईक ने लिखी कुल 487 चिट्ठियां.
- उसकी असम्पादित मुद्रित प्रति एवं ऑडियो/ वीडियो उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जायें।
Governor Ram Naik
- राज्यपाल ने अपने पत्र में यह भी कहा की उनके द्वारा विचारधीन दो विधेयकों क्रमशः यूपी नगर निगम विधेयक (संशोधन)
- 2015 तथा उत्तर प्रदेश नगरपालिका विधि (संशोधन) विधेयक, 2015 पर दिनांक 8 मार्च.
- 2016 को विधानसभा में बोलते हुए संसदीय कार्य एवं शहरी समग्र विकास मंत्री आज़म खान तथा विधान सभा अध्यक्ष सहित अपने अपने अभिमत व्यक्त किये गए हैं.
- उनका वेअवलोकन कराना चाहते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.