उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद विकास खण्ड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम सभा रामपुर जोगराजपुर में लगभग 80 प्रतिशत लोगो के घरों में शौचालय नही है. यहाँ सभी लोग खुले में शौच जाते है. इस ग्रामसभा में कुछ लोगो ने अपने पैसे से शौचालय बनवाया लिए तो किसी के पूर्व प्रधान ने बनवा दिए थे. लेकिन इस के बाद भी ज्यादातर घरो में शौचालय नही है. गांव के रहने वाले ने बताया कि प्रधान का कहना है कि जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनबाया जायेगा. इसी गांव की रहने वाली महिला ने कहा कि प्रधान ने शौचालय की पहली किस्त निकाल ली लेकिन काम नही कराया है.

ये भी पढ़ें:CSA विवि: दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट!

सरकारी आदेशो की खुलेआम उड़ा रहे धज्जिया-

  • देश के पीएम और प्रदेश के सीएम खुले में शौच न जाने के लिए करोडो के विज्ञापन चलवा रहे है.
  • ऐसे में फर्रुखाबाद में गंगा के किनारे बसे सभी गांवों में शौचालय के लिए पैसा दिया गया.
  • लेकिन इस गांव के प्रधान ने अपनी मनमानी साथ मे ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर पैसा तो निकाल लिया लेकिन दोनों गांवो में कोई शौचालय नही बनवाया.
  • जबकि योगी सरकार हर गांव को खुले में शौच मुक्त बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें :पाउडर मामले का खुलासा NIA की जांच के बाद होगा-ह्रदय नारायण दीक्षित 

  • जिले में कई ऐसे प्रधान हैं जो सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है.
  • सरकारी पैसो को गांव के विकास की जगह अपने विकास में ज्यादा लगाते दिखाई दे रहे है.
  • जिस ग्राम सभा मे नाली की जगह पानी बह रहा हो उस गांव के विकास की क्या बात करेंगे.
  • रामपुर गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि गांव में लाइट के लिए बिजली के पोल नही लगे .
  • किसी के घर मे शौचालय नही है.

ये भी पढ़ें :इस मंदिर में किया जाता है नागो का विशेष श्रृंगार!

  • सभी महिलाएं खुले में शौच जाती है.
  • जब मीडिया के लोग इस गांव में आये तभी प्रधान ने शौचालय के लिए ईट भेजी है.
  • गांव के रहने वाले ने कहा कि प्रधान का कहना है कि जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनबाया जायेगा.
  • इसी गांव की रहने वाली महिला ने कहा कि प्रधान ने शौचालय की पहली किस्त निकाल ली.
  • लेकिन इसके बाद भी काम नही कराया.

शिक्षा मित्रों ने अधिकारियों को बंधक बना कर बाहर से जड़ा ताला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें