Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आरटीआई से सूचना मांगने पर युवक को प्रधान ने दी जान से मरवाने की धमकी

Gram Pradhan Threatened Killed to Man For Seek Information from RTI

Gram Pradhan Threatened Killed to Man For Seek Information from RTI

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे महिला ग्राम प्रधान व् उनके पति ने मिलकर सूचना मांगने वाले युवक को फर्जी मुकदमे में फँसाये जाने व जान से मरवा देने की धमकी दे डाली। इसकी शिकायत जब पीड़ित ने पुलिस से की तो पुलिस द्वारा कायर्वाही करने के बजाय हल्का दरोगा ने भी पीड़ित को धमकाकर थाने बैरंग वापस भेज दिया। अब पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी को प्राथनापत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित शशिकांत रावत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत दतली मजरा अटौरा कोतवाली मलिहाबाद लखनऊ ने बताया कि लगभग 3 माह पूर्व शशिकांत ने अपनी ग्राम पंचायत दतली से सम्बंधित कुछ सूचनाएं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी थी। निश्चित समय अवधि बीत जाने पर जब कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई तो नियमानुसार पीड़ित ने अपील की। इसकी जानकारी होने पर गत बीते 25 अक्टूबर को ग्राम प्रधान चंद्रकांती अपने पति दिनेश कुमार के साथ सुबह सुबह शशिकांत के घर जा धमकी और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि तुम्हे हमारी पहुँच का अंदाजा नहीं है।

ग्राम पंचायत की सूचनाएं मांगने की तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गयी। अगर आगे कार्यवाही की तो हम तुम्हें जान से मरवा देंगे। वहीँ ग्राम प्रधान चंद्रकांती ने धमकाते हुए कहा तुम्हारे ऊपर इतने फर्जी मुक़दमे लिखवा देेंगे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी पूरी जिंदगी जेल में ही बीतेगी और नेता गिरी भूल जाओगे। शशिकांत ने इसकी शिकायत मलिहाबाद कोतवाली पर की कई दिन बीत जाने के बावजूद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित फिर कोतवाली पहुंचा। यहाँ पर पीड़ित के हल्का इंचार्ज एसआई नजर बेग ने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि तुमने ग्राम पंचायत की सूचना क्यों मांगी अब सूचना मांगी है तो अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ और थाने से बैरंग वापस कर दिया। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

घर घर जाकर गाय और बछिया गिनेंगे पंचायत सहायक

Desk
3 years ago

भाजपा की तीन सदस्यीय टीम इलाहाबाद घटना के लिए गठित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी लक्ष्मण आचार्य के नेतृत्व में विधायक रामनरेश रावत व विधायक अजय भारती के तीन सदस्यीय दल को इलाहाबाद में हुई छात्र दिलीप सरोज की हत्या से सम्बन्धित तथ्यों की यथार्थ जानकारी प्रदेश नेतृत्व तक दो दिन में पहॅुचाने के निर्देश दिये, डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि जाॅच टीम दो दिन में तथ्य और सत्य की वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराएगी तथा मृतक छात्र के घर जाकर परिजनों से मिलेगी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बरेली- मामूली विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट

Shani Mishra
7 years ago
Exit mobile version