योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य आयोजन

मथुरा-

योगी आदित्यनाथ के एक बार पुनः मुख्यमंत्री बनने पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं .कहीं पूजन अर्चन हो रहा है तो कहीं मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई जा रही है .वहीं कान्हा की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पूरे मंदिर प्रांगण को एक दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तो वही इस संबंध में मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिस में शामिल होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु भक्त श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंच रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि संपूर्ण ब्रजवासी उत्साहित और आनंदित हैं पुनः गोरख पीठाधीश्वर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विराजमान होंगे यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है, पूज्य योगी जी द्वारा मथुरा वृंदावन सहित समस्त तीर्थों और प्रदेश के अंदर जो सर्वागीण विकास कराया गया है .हमें विश्वास है कि वह विकास की गंगा अपने पूर्ण प्रवाह और देव से बहेगी हमें विश्वास है कि काशी और अयोध्या का जो विकास हुआ है, वह विकास की धारा मथुरा त्रिवेणी प्रयाग संगम का रूप लेगी और मथुरा का भी सर्वांगीण विकास पूज्य योगी जी के द्वारा दिव्य और भव्य रुप से कराया जाएगा .इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि के संपूर्ण प्रांगण में दिव्य और भव्य रूप से सजाया गया है. भगवान के मंदिर में पुष्प सज्जा की जा रही है ठाकुर जी को दिव्य भोग अर्पित किया जाएगा 1008 पुष्पों से भगवान श्री राधा और कृष्ण जी का पुष्प अर्चन होगा. संत महात्मा भक्तजन ढोल नगाड़ों मृदंग मजीरे की ध्वनि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ठाकुर जी के समक्ष नृत्य करेंगे जगह जगह हमारे द्वारा योगी जी को बधाई देते हुए हार्डिंग लगाए गए हैं. श्री कृष्ण स्थान पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु आनंदित होंगे ही हमारे ब्रज वासियों को भी बहुत आनंद की प्राप्ति होगी. हमें विश्वास है पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पुनः मुख्यमंत्री पद पर होने के उपलक्ष में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आयोजित इस कार्यक्रम से देश विदेश में एक बहुत बड़ा संदेश भी जाएगा.
श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भी एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री बनने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं श्रद्धालु भक्तों को मंदिर पहुंचने के लिए भारी संख्या में आमंत्रित किया जा रहा है. मंदिर में योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर एक त्यौहार की तरह उत्सव को मनाने की तैयारियां की जा रही है.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें