आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेेजेज, लखनऊ में ‘सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड इन्स्टीट्यूशनल लिंकेजेस’ विषय पर सेमिनार का आयोजन संस्थान के आडोटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों के अतिरिक्त देश के प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय संस्थानों के शोधार्थियो, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं आर्यकुल कालेज की छात्रा द्वारा सरस्वती वन्दना से हुआ। (Great program)
नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 ड्रम डीजल बरामद
कई अनुभवों को साझा किया
- कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के डीन प्रो. आर. के. जौहरी ने सेमिनार में आमंत्रित सभी सम्मानित एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। (Great program)
- आर्यकुल कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, गेस्ट आफ आॅनर एवं विशिष्ट अतिथि का सादर आवाह्न किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों हेतु अपने अनुभवों द्वारा नवीन ज्ञान प्रदान करने का अनुरोध किया साथ ही छात्रों एवं शिक्षकों से सेमिनार में उपस्थित विद्वानों के विचारो से अधिकतम लाभी उठाने का आहवहन किया।
- तदोपरान्त मुख्य अतिथि प्रो. डा. राजेन्द्र कुमार महानिदेशक यू.पी. काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च लखनऊ ने अपने विषय केन्द्रित उद्बोधन में कृषि से सम्बन्धित अपने अनुभवों को साझा किया एवं नवीन प्रयोगो के साथ कृषि के अलावा अन्य संस्थानों द्वारा साझा नीति बनाने का आहवहन किया।
पुलिस अधिकारी ने महिला के बाल नोचे, गला दबाया और मारी जूते की ठोकर
सेमिनार में न्यूज लेटर किये गए वितरित
- राजेन्द्र कुमार द्वारा उनके विभाग एक न्यूज लेटर भी सेमिनार में वितरित किया गया।
- कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो. डा. गोविन्द पाण्डे, डिपार्टमेन्ट आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्न्यूनिकेशन बी.बी.ए.यू. लखनऊ ने कृषि के क्षेत्र में आये दिन पैदा होने वाली विभिन्न समस्याओं को उजागर करने हेतु मीडिया कर्मियो का आवाह्न किया।
- उन्होने कहा कि मीडिया का कृषको की समस्याओं को न्यूनतम करने में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।
- कार्यक्रम के अगले चरण में डा. मृदुल शुक्ला, कृषि वैज्ञनिक एन.बी.आर.आई ने आॅडियो विजुअल तकनीक द्वारा जल शुधीकरण एवं जल संरक्षण विषय पर प्रभावी प्रेजेनटेशन दिया।
- उन्होने कहा कि जल शुधीकरण एवं जल संरक्षण द्वारा भी हम कृषकों की बहुत बडी सहायता कर सकते है। (Great program)
- उन्होने सर्वसाधारण का आवाह्न किया कि प्रत्येक व्यक्ति को जन संरक्षण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
- अंत में डा. सुरेश सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जनपद सीतापुर ने कृषि के स्थायित्व हेतु उनके संस्थान द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं केन्द्र द्वारा किये जा रहे शोधो का साक्षा किया।
वीडियो: लाठीचार्ज के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया पथराव, कई घायल
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
- आज के कार्यक्रम का संचालन आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज की एच.आर. नेहा वर्मा ने किया।
- कार्यक्रम के सम्पूर्ण संचालन में विशेष रूप से आर्यकुल कालेज आफ मैनेजमेन्ट एंव एजुकेशन की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, डा. शंशाक तिवारी, डा. नवनीत बत्रा, डा. संजय यादव, डा. स्तूति वर्मा, संचालिका मिश्रा, प्रो. एस.सी. तिवारी, आशुतोष यादव, प्रणव पाण्डे का विशेष योगदान रहा।
- कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शिक्षकों के साथ-साथ डा. रविकान्त, निदेशक रिसर्च, डीन प्रो. आर. के. जौहरी, प्राधानाचार्य डा. डी. एम. त्रिपाठी आर्यकुल कालेज के चैयरमैन के.जी. सिंह, मनोज सिंह, निदेशक जन शिक्षण संस्थान हरदोई एवं प्रो. डा. हितैशी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें।
- सेमिनार के अंत में आमंत्रित एवं उपस्थित सभी लोगों को आर्यकुल कालेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। (Great program)
वीडियो: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.