लख़नऊ-आप सबने ग्रीन ग्रुप के बारे में काफी सुना होगा बनारस काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया वह फाउंडेशन या यूं कहें कि ग्रीन ग्रुप महिला सशक्तिकरण की की एक टीम जो ना सिर्फ समाज में हो रही कुरीतियों के खिलाफ बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है।

  • आप को बता दे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सामाजिक कल्याण के दृष्टिगत होप वेलफेयर संस्था की टीम के प्रतिनिधि दिव्यांशु उपाध्याय और श्यामाकांत सुमन से मुलाकात की।
  • इस दौरान संस्था द्वारा सामाजिक कल्याण और नारी सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे हैं कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया,
  • जिसमें पूर्वांचल के बनारस,जौनपुर और मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित गांव में गठित ग्रीन ग्रुप ग्रुप ग्रुप द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया।
  • ग्रीन ग्रुप कि महिलाएं अपने अपने अपने गांव में जुआ अवैध शराब के साथ-साथ महिला संबंधित अपराध के खिलाफ कार्य करती हैं और लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करती करती हैं।

जल्द प्रदेश के अन्य जिलो में भी रखी जाएगी ग्रीन गैंग की नींव

  • इस दौरान डीजीपी महोदय ने कहा कि इस तरफ और भी जिलों में ग्रीन ग्रुप का गठन जल्द ही किया जाएगा
  • ताकि जुआ, अवैध शराब और महिला संबंधित अपराध पर पूरी तरीके से इन पर लगाम लग सके के।
  • डीजीपी ओपी सिंह ने वाराणसी जोन के एडीजी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्रीन ग्रुप जिन गांव में गठित है
  • उन गांव में पुलिस का गस्त बढ़ाया जाए साथ ही साथ साथ संस्था को पुलिस द्वारा हर संभव मदद दिया जाए।
  • ताकि संस्था द्वारा नारी सशक्तिकरण व समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्य मैं किसी भी प्रकार का अवरोध के बिना संचालित होता रहे।
  • डीजीपी ने होप संस्था के युवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दी।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें