बिना बुलेट के विदाई से दूल्हे ने किया इनकार,लोगों ने पीटा,बिना दुल्हन के लौटी बारात।

अमेठी:

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के पिता और दूल्हे को उस समय ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा जब दूल्हे ने खाने की टेबल पर बुलेट गाड़ी की डिमांड कर दी। लड़की के पिता ने गाड़ी बुक भी कर दी, लेकिन दूल्हा बगैर गाड़ी के विदाई नहीं करने पर अड़ गया।

इस पर ग्रामीणों ने दूल्हे को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, जायस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा केसरिया सलीमपुर में 17 मई को गांव निवासी नसीम अहमद की बेटी की शादी थी। बारात रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के रोखा गांव से आई थी। दूल्हा मोहम्मद आमिर पुत्र इमरान सज धज कर स्टेज पर बैठा था। बताया जा रहा है कि बारात पहुंचने पर घरातियों ने बारात वालों की खूब आवभगत की। हंसी-खुशी निकाह की रस्म अदा की गई और बारातियों ने दावत खाई। इसी बीच दूल्हे ने खाने की रस्म के दौरान बाइक की जगह बुलेट की डिमांड रख दी। लड़की के पिता ने उसकी यह डिमांड भी मान ली और बुकिंग होते ही बुलेट गाड़ी देने को राजी हो गए, लेकिन दूल्हा और उसका पिता अड़ गए कि बुलेट के साथ ही विदाई होगी। बात इतनी बढ़ी की ग्रामीणों ने दूल्हे को बंधक बनाकर जमकर पीटा। वहीं, जब दुल्हन को इसकी जानकारी हुई तो उसने दहेज लोभियों के घर जाने से इनकार कर दिया। उधर सूचना पाकर जायस कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे और उसके पिता को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दोनों पक्षों में घंटों वार्ता चली। अंत में हल न निकालने पर दूल्हे ने तलाक देकर पीछा छुड़ाया। प्रभारी कोतवाली अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि दूल्हे और उसके पिता समेत 7 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें