Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: यूपी के कोने कोने में परिवर्तन आएगा- PM मोदी

आज उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा ही एतिहासिक दिन हैं. आज प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश होगा. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके केन्द्रीय मंत्री और सीएम योगी सहित उनके मंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के बड़े उद्योगपति लखनऊ आये हैं वहीं इन्वेस्टर्स समित में जिन निवेशों के साथ एम्ओयू साइन होना था वे भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. 

पीएम मोदी का सम्बोधन:

मौसम की मेहरबानी खेती और अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों भरी है

भोले के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं.

सावन की देश वासियों को बधाई

सहयोग के विचार के साथ आगे बढ़ रहे.

आप की पूरी टीम बधाई की पात्र हैं.

मैं किसानो को भी बधाई देता हु की उन्होने साथ दिया, यह बड़ी सफलता है ।

एक संवेदनशील सरकार की जिम्मेदारी लोगों को सरल और सुगम रुप से जीने कर दो मुहैया कराना होना चाहिए और इसी क्रम में हम निरंतर 4 साल से लगातार काम कर रहे हैं और आज हम लखनऊ के सभागार में जुटाना भी एक इसी कड़ी का हिस्सा है.

PM मोदी ने 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव

कल भी मुझे लखनऊ शहरों के विकास की समृद्धि के लिए जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करने का मौका मिला था.

अब मुझे प्रसन्नता है कि आज उत्तर प्रदेश के कोने-कोने को ट्रांसफार्म करने परिवर्तन लाने के लिए यहां हम सब मिलकर के संकल्प करके आगे बढ़ने के दिशा में प्रबुद्ध है.

-साथियों 5 महीने में यह दूसरी बार जब उद्योग जगत के साथियों के साथ मैं लखनऊ में हूं.

इससे पहले मैं फरवरी में इन्वेस्टर समिट में आया था और मुझे जानकारी दी गई है कि यूपी में 4 लाख करोड़ निवेश की संभावना जताई गई.

मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को जमीन में उतारने के लिए इस कड़ी में आज एक बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है.

मैं लंबे अरसे से मुख्यमंत्री रह कर आया हूं और औद्योगिक गतिविधियों से जुड़े राज्य से होकर आया हूं.

मैं जानता हूं कि 60000 करोड़ कम नहीं होता है, आप लोगों ने कितना बड़ा काम किया है आप लोगों ने अकल्पनीय काम किया है.

मुझे खुशी है कि आपने अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनाई.

यह पॉलिसी ड्रिवन स्टेट उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है.

कृपा कर के 60 हज़ार करोड़ को कम मत मानिए, आप ने अद्भुत किया है। लेकिन राज्य के लिए प्रतिबद्धता होती है तो रास्ते भी निकलते है ।

मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने सर्वांगीण विकास का ध्यान दिया है।

केवल नोएडा से ही काम पूरा नही होगा. पूरे प्रदेश का विकास होना जरूरी है.

यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है.

मैं मानता हूं पहले ऐसा उत्तर प्रदेश में मैं नहीं मानता कि पहले ऐसा किसी ने किया होगा.

मुझे पता है कि सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से लगातार संबंध बनाए रखें और लगातार माहौल तैयार किया.

मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा.

यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं.

ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे.

Related posts

गाजीपुर: मनाई गयी कारगिल शहीद कमलेश यादव की पुण्यतिथि!

Divyang Dixit
7 years ago

‘कांशीराम आवास योजना’ के अधूरे आवासों को पूरा कराएगी योगी सरकार!

Mohammad Zahid
7 years ago

शहरी क्षेत्र के पॉश इलाके में बिल्डरों का कॉकस , अवैध तरीके से बिल्डरों द्वारा बनाया जा रहा है कॉम्प्लेक्स व मार्केट ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version