ट्रेनों की ऐसी बोगियों में रात के 12 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्रियों के कीमती सामान को उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। रेलवे पुलिस का दावा है कि इनके पास से करीब 7 लाख से अधिक रुपये का सामान बरामद हुआ है। रेलवे पुलिस ने इन दोनों शातिरों को जेल भेज दिया है।
चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपित
- एसपी रेलवे अनीश अंसारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक रेलवे गोपाल गुप्ता के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत ट्रेनों की बोगियों में चोरी करने के वाले गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथ शौचालय सर्कुलेटिंग एरिया चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।
- पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पुनीत कुमार गंगवार निवासी जहानाबाद पीलीभीत,
- प्रखर सिंह निवासी जैदपुर अंबेडकरनगर बताया है।
- दोनों हजरतगंज इलाके के नरही में एक छात्रावास में रहते थे।
- यहां रहकर वह अय्याशी करके अपनी महिला मित्रों पर पैसे लुटाते थे।
- इन चोरों ने अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिये यह काम अपनाया यह दोनों शातिर चोर अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में चोरी कर कर चुके है।
भागने के लिए 320 सीसी की पॉवर बाइक
- राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए 320 सीसी की पॉवर बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे।
- इस बाइक की बाजार में कीमत करीब सवा तीन लाख रुपये है।
- इतना ही नहीं आरोपित 15 हजार रुपये कीमत के जूते पहनते हैं।
- 50 हजार रुपये से ज्यादा कीमत के दोनों ही शातिर पर्सनल इस्तेमाल के लिए फोन रखते थे।
- जबकि 15 हजार कीमत से अधिक कीमत के फोन चैटिंग और अन्य गतिविधियों में प्रयोग करते थे।
- पुलिस के मुताबिक तीन हजार से अधिक कीमत की शर्ट और पांच हजार रुपये से अधिक कीमत की जीन्स पहनते थे।
- आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिकाओं पर जी भर के पैसे खर्च करते थे लेकिन जीआरपी ने उन्हें धर दबोचा।
- पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है। इन आरोपितों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।
रेलवे की इस टीम ने की गिरफ्तारी
- पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम आरडी यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष कुमार राय,
- अजीत कुमार शुक्ला, प्रेमलता दीक्षित, मनोज कुमार राना, जुल्फिकार अली, कांस्टेबल रमेश कुमार,
- शैलेन्द्र कुमार, संजय सिंह यादव, सूरज कुमार, मनीष सिंह, संतोष यादव थाना जीआरपी चागबाग लखनऊ,
- आरपीएफ के सहयोग से इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
यह सामान हुआ बरामद
- पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से चोरी के 15 मोबाईल फोन, 8 घड़ी, 3 पीली धातु के कड़े,
- 3 कैमरा, एक लैपटाप, 4 पर्स, 4 500-500 सौ की पुरानी नोट, 602 रूपये का सिक्का,
- 2150 विदेशी रूपया, 50 रियाल,5 पाउण्ड, 200 रुपये का इंडोनेशिया का सिक्का,
- 5 चांदी के सिक्के, 3 अंगूठी, 2 सोने की चेन, धोखाधड़ी के लिए फर्जी मुहर और इंक पैड के अलावा,
- एक यामहा मोटरसाइकिल आर3-320 सीसी बिना नम्बर की बरामद हुई है।
- पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह ऐसी के कोचों में यात्रियों के कीमती सामान को चोरी करते थे अन्य सामान को फेंक देते थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#5 am to 12 midnight
#Ajit Kumar Shukla
#constable Ramesh Kumar
#deputy inspector
#Evaders arrested in AC coaches
#fierce lion
#Gopal Gupta
#GRP Gudwark
#grp lucknow good work
#jurisdictional railway first
#Manish Singh
#Manoj Kumar Rana
#Prem Lata Dixit
#Puneet Kumar Gangwar
#RD Yadav
#Sanjay Singh
#Santosh Kumar Rai
#Santosh Yadav
#Shailendra Kumar
#stealing
#Suraj Kumar
#two arrested
#vicious thief arrested for stealing gang busted in train coaches
#Yamaha r3 320 cc motorcycle recoverded
#ZA
#अजीत कुमार शुक्ला
#आरडी यादव
#उप निरीक्षक
#एसी बोगियों में चोरी करने वाले गिरफ्तार
#कांस्टेबल रमेश कुमार
#क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम
#गोपाल गुप्ता
#जीआरपी का गुडवर्क
#जुल्फिकार अली
#ट्रेनों की बोगियों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
#दो गिरफ्तार
#पुनीत कुमार गंगवार
#पुलिस महानिदेशक रेलवे
#प्रखर सिंह
#प्रेमलता दीक्षित
#मनीष सिंह
#मनोज कुमार राना
#रात के 12 बजे से सुबह 5 बजे चोरी
#शातिर चोर गिरफ्तार
#शैलेन्द्र कुमार
#संजय सिंह यादव
#संतोष कुमार राय
#संतोष यादव Railway Police
#सूरज कुमार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.