यूपी में पिछले साल कई मामलों में दागदार हो चुकी वर्दी के मामलों में दबंग पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती हैं जिनसे पूरा विभाग शर्मसार हो रहा है।
- ताजा मामला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का है।
- यहां स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को रविवार तड़के जीआरपी के एक सिपाही ने जूते की ठोकर मारकर स्टेशन से भगा दिया।
- हालाकि इस दौरान वहां खड़े एक यात्री ने जीआरपी के सिपाही के कारनामे को अपने कैमरे में कैद करने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- अब देखना यह होगा कि क्या जीआरपी इस संवेदनहीन दबंग सिपाही पर कार्रवाई करती है या नहीं।
- सिपाही की इस शर्मनाक हरकत से पूरा विभाग शर्मसार हो गया है।
- इस दौरान वहां खड़े और सिपाही और यात्री तमाशबीन बने रहे।
इससे पहले चर्चा में आया था यह दरोगा
- बता दें कि 20 सितम्बर 2015 को राजधानी में जीपीओ के सामने फुटपाथ पर टाइपिंग का काम करने वाले बुजुर्ग कृष्ण कुमार के साथ दरोगा प्रदीप कुमार ने बदसलूकी की उनका टाइपराइटर तोड़ दिया था।
- मामला सीएम के संज्ञान में आया तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बुजुर्ग के घर जाकर उन्हें नया टाइपराइटर भी दिया।
- लखनऊ के डीएम और एसपी ने कृष्ण कुमार के घर जाकर माफी मांगी थी।
- लेकिन इसके बाद भी वर्दीधारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Baba type Writer
#elderly Krishna Kumar
#grp constable beats shoe to traveler
#GRP constable hit
#grp Kanpurshameful
#GRP soldier cicked to passenger
#Inspector Pradeep Kumar
#Kanpur Central railway station
#kanpur central railway station photo viral
#Passenger
#Photo viral
#red-faced police department
#shoe
#shoes kicked him flee
#soldier hit passenger shoe
#stained khaki
#stained uniform
#कानपुर में जीआरपी की शर्मनाक हरकत
#कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
#जीआरपी के सिपाही ने यात्री को जूता मारा
#जूते की ठोकर मारकर भगाया
#टाईप राइटर वाले बाबा
#दरोगा प्रदीप कुमार
#दागदार खाकी
#दागदार वर्दी
#पुलिस महकमा शर्मसार
#बुजुर्ग कृष्ण कुमार
#सिपाही ने यात्री को जूता मारा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.