ट्रेनों व स्टेशन परिसर से यात्रियों के कीमती सामान के साथ ही परिसर में खड़ी मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ करने वाले दो शातिरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर अब तक लखनऊ से दो दर्जन से अधिक बाइकें चोरी करके उन्हें प्रदेश के तराई वाले जिले और नेपाल में फर्जी कागजातों के दम पर बेच चुके हैं। जीआरपी ने शातिरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चुराई गई पांच मोटरसाइकिलें और यात्रियों के पास से चोरी किए गए कई मोबाइल एवं घडिय़ां बरामद की हैं।

 पांच मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद

  • ट्रेनों व स्टेशन परिसर से यात्रियों के कीमती सामान लगातार चोरी होने की घटनाएं हो रही थी।
  • जिसके बाद जीआरपी ने स्टेशन परिसर में सतर्कता रखी।
  • शातिरों की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी ने स्टेशन परिसर में पूर्व में हुई चोरी की सात घटनाओं का खुलासा किया।
  • जिसमें से दो घटनाएं मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य घटनाएं मोबाइल चोरी की हैं।
  • सीओ जीआरपी अमिता सिंह ने बताया कि निश्चित तौर पर स्टेशन परिसर में होने वाली चोरी की घटनाओं में अब कमी आएगी।
  • प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्टेशन परिसर स्थित मुख्य आरक्षण केन्द्र के पास इन दोनों शातिरों की धरपकड़ की गर्ई हैं।

ये भी पढ़ें :वीडियो: बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांगी नौकरी!

ये भी पढ़ें :आज से गैस एजेंसियों में पड़ेगा छापा!

  • पहले तो शातिरों ने किसी घटना में शामिल होने से साफ इन्कार कर दिया।
  • लेकिन कड़ाई से पूछतांछ करने पर दोनों ने एक चोरी की एक दर्जन से ज्यादा गुनाह कबूल डाले।
  • गिरफ्तार किए गए शातिरों में सीतापुर निवासी शिव शंकर गौड़ एवं राजू उर्फ राजीव शाक्य शामिल हैं।
  • शातिरों के पास से जीआरपी ने जो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
  • उनमें एक मोटरसाइकिल चारबाग रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक कर्मचारी की है।
  • जो बीते शुक्रवार को स्टेशन परिसर से ही चोरी हो गई थी।
  • शातिर मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे वाहन स्टैंडों पर खड़ा कर देते थे और मौका मिलते ही उसे फर्जी कागजातों के जरिए ग्राहकों को बेच दिया करते थे।

ये भी पढ़ें :KGMU: प्रसूताओं के स्वास्थ्य से हो रहा खिलावाड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें