उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में बीती रात मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है. जिसने न सिर्फ यूपी में एम्बुलेंस सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है बल्कि प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें :यादव सिंह से मिलने गये लोगों की जेल कर्मियों से झड़प!

खुले रिक्शे पर लाश ले कर घूम रही जीआरपी पुलिस-

https://www.youtube.com/watch?v=3_-437bEvOs&feature=youtu.be

  • यूपी में एक बार फिर एम्बुलेंस सेवाओं की कलई खुल गयी है.
  • मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह वाकया बीती रात बांदा में घटा है.
  • यहाँ एक लाश को खुले रिक्शे में रख जीआरपी पुलिस पूरा शहर घुमाती रही.

ये भी पढ़ें :रायबरेली मर्डर: ब्राह्मण समाज सीएम के सामने रखेगा 5 मांगें!

  • इस दौरान रिक्शे में रखी ये लाश एसपी आवास, डीआईजी ऑफिस, कमिश्नर आवास, पुलिस लाइन व कई वीआईपी इलाकों के सामने से भी गुजरी.
  • लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देने की ज़हमत नही उठाई.
  • इस दौरान शहर पुलिस समेत की कई वीआईपी गाड़ियां भी लाश के अगल बगल से गुजरीं.

लाश ले जाने को तैयार नही एम्बुलेंस सेवाएँ-

  • दरअसल बीती रात करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन अतर्रा से एक डेड बॉडी आई.
  • बताया गया कि मृतक की मौत अतर्रा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गिरकर हुई है.
  • इस दौरान मृतक की पहचान भी कर ली गई.
  • मृतक की पहचान महोतरा निवासी रामआसरे के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें :गुरु पूर्णिमा पर गुरु बनेंगे ‘योगी’ आदित्यनाथ!

  • जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने लाश ले जाने के लिए 108 समेत सभी एम्बुलेंस सेवाओं को फोन लगाया.
  • लेकिन कोई भी एम्बुलेंस सेवा लाश ले जाने को तैयार नही हुई.
  • जीआरपी सिपाही दिवाकर सिंह ने बताया कि 108 नंबर से भी हमें कोई रिस्पांस नहीं मिला.
  • इसलिए सील बॉडी को रिक्शे में रख पोस्टमार्टम हाउस ले जा रहे हैं.

कोई भी साधन लाश लादने को तैयार नहीं-

  • यूपी के बांदा में पुलिस की संवेदनहीनता तब सामने आयी जब एक खुले रिक्शे में लाश को रखकर पुलिस वाले पीछे एक अन्य रिक्शे में बैठ कर पोस्टमार्टम हॉउस की ओर बॉडी को ले जा रहे थे.
  • इस दौरान जीआरपी सिपाही ने बताया कि हम रेलवे स्टेशन से लाश को लेकर आ रहे हैं.
  • लेकिन कोई साधन लाश लादने को तैयार नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें :IAS अनुराग मामला: कर्नाटक में कनेक्शन ढूंढेगी सीबीआई!

  • सिपाही ने आगे बताया कि हम किसी से लाश लादने की जबरदस्ती नहीं कर सकते.
  • उसने ये भी बताया कि इस मामले में एम्बुलेंस सेवाओं से भी फ़ोन पर बात की गई.
  • लेकिन एम्बुलेंस वालों का कहना है कि वो सिर्फ जिंदा लोगों को ही लादेंगे.

मुक्तिधाम एनजीओ वालों ने भी किया मना-

  • बीती रात एक खुले रिक्शे में लाश को रखकर घुमते दिखी जीआरपी पुलिस.
  • जीआरपी सिपाही ने बताया कि हम रेलवे स्टेशन से लाश को लेकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :ट्रांसपोर्ट नगर डिपो पहुंची आज छठी मेट्रो रेल, एमडी ने किया निरीक्षण!

  • सिपाही बताया कि मुक्तिधाम एनजीओ को कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नही मिला.
  • उनसे ये भी कहा कि मुक्ति धाम वाले सिर्फ लावारिस लाशों को ही ले जाने की बात कहते हैं.

मृतक के पडोसी का बयान-

  • खुले रिक्शे में लाश को रखकर घुमते जीआरपी पुलिस के साथ मृतक का पडोसी लालमन भी मौजूद था.
  • इस मामले में लालमन ने बताया कि मृतक हमारे पडोसी हैं.
  • पड़ोसी ने आगे कहा कि मृतक को ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस वाला तैयार नहीं हुआ.
  • इस दौरान ये लाश SP आवास के बाहर से भी गुजरती.
  • लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया.
  • इस दौरान रिक्शे वाला लाश को कभी शहर की मुख्य सड़क पर तो कभी पुल के ऊपर खींचता रहा.
  • जबकि इस रिक्शे के पीछे दुसरे रिक्शे में जीआरपी पुलिस वाले बैठे थे.

ये भी पढ़ें :पंचम तल पर पूर्व मंत्रियों-विधायकों की एंट्री बैन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें