आज जीएसटी को लागू हुए एक साल पूरा हो गया. 30 जून, 2017 को आधी रात में संसद के केंद्रीय कक्ष में इस नई टैक्स व्यवस्था का ऐलान किया गया था। इस नई टैक्स व्यवस्था पूरे होने पर केंद्र सरकार ने आज ‘जीएसटी डे’ मनाने का एलान किया हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री को बधाई दी.

नई टैक्स व्यवस्था का एक साल पूरा:

 नई टैक्स व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को देश में लागू हुए 1 साल पूरा हो रहा है, पिछले साल पहली जुलाई से यह टैक्स व्यवस्था लागू हो गई थी. तब से लेकर अबतक सरकार की तरफ से 11 महीने की टैक्स वसूली के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं.
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 महीने यानी जुलाई 2017 से लेकर मई 2018 तक देश में GST के तहत 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स इकट्ठा हो चुका है.
पूरे देश में भाजपा और भाजपा शासित प्रदेश जीएसटी के एक साल पूरे होने जश्न मना रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को बधाई दी.

GST Day celebration CM Yogi congratulates a year completion

सीएम योगी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के नेतृत्व में , GST मिडल क्लास के लोगों के जीवन को आसान बना रहा है । बड़े पैमाने पर दैनिक उपयोग होने वाली वस्तुओं को GST में 5% के स्लैब के नीचे लाया गया है ।
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि भारतीय टैक्स सिस्टम में अभूतपूर्व सुधार के एक साल पूरे होने को यादगार बनाने के लिए 1 जुलाई को जीएसटी दिवस मनाया जाएगा।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पहला साल इसे लागू करने की चुनौतियों और नीति नियंताओं व कर प्रशासकों की उत्सुकता व क्षमता दोनों के लिए उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने उभरती चुनौतियों का सही से समाधान किया।’

कर्मचारियों की समस्याएं खत्म करेंगे: नव नियुक्त मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें