गाजीपुर-चिकित्सकों-कर्मियों की लापरवाही की वजह से पत्रकार एशोसिएशन गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष गुलाब राय की गई जान

गाजीपुर- सदर अस्पताल गाजीपुर में चिकित्सक और कर्मी अपने मनमर्जी से अपनी ड्यूटी करते है।

चिकित्सकों-कर्मियों की लापरवाही की वजह से मंगलवार को एक पत्रकार को अपनी जान गंवानी पड़ी।

gulab-rai-former-president-of-journalists-association-ghazipur-died1
gulab-rai-former-president-of-journalists-association-ghazipur-died1

इसको लेकर पत्रकारों में इस बात से आक्रोश व्याप्त हो गया कि जब एक पत्रकार के साथ इस अस्पताल में ऐसा हुआ तो आम मरीजों का क्या हाल होता होगा।

मालूम हो कि गरुआ मकसूद निवासी वरिष्ठ पत्रकार गुलाब की तबियत खराब थी।

उन्हें सास लेने में दिक्कत हो रही है। उपचार के लिए तीन दिन पहले उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

gulab-rai-former-president-of-journalists-association-ghazipur-died2
gulab-rai-former-president-of-journalists-association-ghazipur-died2

मंगलवार की शाम उन्हें आक्सीजन लगा था। इसी दौरान बिजली 20 मिनट तक बिजली कटी थी, इससे आक्सीजन न मिलने की वजह से तबियत बिगड़ने लगी।

इससे साथ मौजूद गुलाब राय पुत्र घबराने लगा। वार्ड में नर्स और कर्मी न होने होने पर इमरजेंसी वार्ड में कई बार गया, लेकिन मरीज को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। इससे उनकी मौत हो गई

Report -Avinash

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें