डीएवी कॉलेज ग्राउंड में चल रहा प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल राम नाईक, महापौर संयुक्ता भाटिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद लखनऊ गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने किया राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्मानित

राज्यपाल राम नाईक का संबोधन : –

  • गुरु नानक जी का मैंने भी अध्ययन किया है
  • गुरु नानक जी के अंदर जाति का कोई मसला नहीं था
  • देश को बचाने का काम सिख समाज ने किया
  • पहले बहुत आक्रमण होते थे
  • समाज की नब्ज़ पर मुख्यमंत्री का हाथ होता है
  • मैंने अपने कार्यकाल में बहुत से मुख्यमंत्री देखें है योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नही देखा
  • देव दीपावली पर बनारस भी जगमगाएगा
  • ऐसे मौके पर बोलने का अधिकार मुख्यमंत्री को है
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मैं अभिनंदन करता हूं
  • यह मेरे नियुक्त किए हुए मुख्यमंत्री हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान:-

  • गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है
  • मैं आप सभी को इस मौके पर बधाई देता हूं

550 वर्ष पहले गुरु नानक साहब ने अवतार लिया:-CM योगी

  • आप सबके जीवन में तमाम खुशियां हैं
  • मानवता के कल्याण के लिए उन्होंने अवतार लिया था
  • लोक कल्याण के लिए अपने सत्संग और प्रवचन दिए और अनेक यात्राएं की
  • एशिया और यूरोप के 1 बड़े भूभाग को कीर्तन और यात्राओं के माध्यम से कृतार्थ किया
  • बाबर को जाबार कहने का साहस गुरु नानक देव ने ही किया था
  • गुरु नानक की वाणी में लोक कल्याण के भाव छुपे हैं
  • 550 वर्ष के बाद में उनके भाव दिखाई पड़ रहे हैं
  • देश और धर्म की रक्षा करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी
  • वह शक्ति के पुंज में अवतरित होते हुए दिखाई देते हैं
  • जातिवाद के भेदभाव को समाप्त करने के लिए की थी
  • खालसा पंथ की स्थापना गुरुद्वारे में लंगर होता है
  • उसमे किसी भी मजहब के लोग भरपेट खा सकते है
  • आज़ादी की लड़ाई के समय सिखों के शौर्य और पराक्रम का लोहा दुश्मन मानता था
  • इस देश और धर्म की रक्षा करने के लिए सिख समाज नित्य निरंतर आगे बढ़ता दिखाई देता है
  • कल कैबिनेट में क्वारीडोर को गुरुनानक जी का नाम दिया गया है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताज़ा खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

  • हम सब को अपने अतीत के साथ जोड़ने का एक ऐतिहासिक कार्य है
  • हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मंत्री के जिन्होने ये काम किया
  • इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश में और बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनानी चाहिए
  • पंजाबी अकैडमी और गुरुद्वारा समिति के लोग जो प्रस्ताव देंगे प्रदेश सरकार संभव मदद करेगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें