उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था शनिवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया। पहले जत्थे में कुल तीन सौ लोग शामिल हुए। इस मौके पर लखनऊ हज कमेटी की ओर से यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए इंतजाम किये गए। सरोजनीनगर स्थित हज हॉउस से फूलों से सजी बस में सभी हज यात्री सवार थे। उनके परिजनों के आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल रहे थे। हज यात्रियों के पहले जत्थे को भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हज यात्रियों के परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे।

मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगेंगे हज यात्री

अमौसी एयरपोर्ट के हज टर्मिनल से 300 हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। इस मौके पर मोहसिन रजा ने कहा कि जरूरत है समाज में प्रेम, शांति, भाईचारा और सद्भाव बना रहे। तभी विकास का लाभ लोगों को मिल सकता है। वह शनिवार को हज हॉउस में हज यात्रा शुरू होने के पूर्व आयोजित दुआ की मजलिस में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम हज के लिए रवाना होने वालों को हर मुमकिन सुविधा मुहैया करा पाएं, उन्हें पूरी सहूलियत दें यह सरकार के लिए फक्र की बात है। हाजियों की दुआएं कबूल हों और उनका सफर और मक्का-मदीना में उनका प्रवास आरामदायक रहे। उन्होंने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों से अपील की कि वे सूबे और मुल्क की तरक्की और प्रेम व भाईचारे का माहौल बना रहे, इसकी मक्का-मदीना जाकर दुआ करेंगे। हर जगह लोग तनाव की बात करते हैं। आप दुआ करेंगे कि शांति का माहौल रहे। इससे सूबा, मूल्क और दुनिया की तरक्की होगी। आप सबों की दुआ कबूल हो, यही मेरी दुआ है।

ये भी पढ़ें-

बेड पर संदिग्ध हालात में मृत पड़े मिले नव दंपत्ति के शव

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर से भिड़ा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: हज यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, मोहसिन रजा ने दिखाई हरी झंडी

गोंडा: महिला ने शौचालय के गड्ढे में दफन करने का लगाया आरोप

लखनऊ के मार्गों से आखिर कहां गायब हो गईं 17 हजार एलईडी लाइटें

विधानसभा के सामने महिला ने परिवार सहित किया आत्मदाह का प्रयास

बरेली में मानवता शर्मसार : महिला के मुंह पर कालिख पोत कर बाजार में घुमाया

ये है कुख्यात सुनील राठी का इतिहास, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

किसी रसूखदार नेता या मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या- ‘आप’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें