अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष तनवीर हैदर ने आज प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें तीन तलाक पीडिता भी मौजूद थीं. तीन तलाक और हलाला को ले कर ही यह प्रेस वार्ता आयोजित की गयी है. 

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने बताया हलाला को गलत:

तनवीर हैदर ने अपने बयान में कहा की, “मुरादाबाद की रज़िया खातून हैं, इनका तलाक हुआ है उसके बाद ससुर से हलाला कराया गया.  युवती के साथ जबरन शरीरिक सम्बंध बनाया गया जिससे युवती गर्भवती हो गई. ससुर ने शरीरिक सम्बंध बनाने के बाद दूसरे दिन तलाक दे दिया.”
उन्होंने आगे बताया की, ” तलाक हलाला गांव देहात में प्रथा बन गई है. काजी मौलाना पैसा ले कर हलाला कर लेते हैं.”
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने कहा की, “उलेमा मस्जिद से एलान करवाए, लोगों को जागरूक करें. अल्पसंख्यक आयोग इसके लिये लड़ाई लड़ेंगे.”
हलाला लो गलत करार करते हुए उन्होंने कहा की, “दारुल उलूम बरेली के कौम के ठेकेदार चुप हैं. तलाक और हलालें पर बैन लगना चाहिये. हलाला वैश्या वृति है ऐसा करने वालों को जेल में डालना चाहिये.”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें