15 अगस्त 2017 को भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मना रहा है. ज्ञातव्य हो कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को सभी मदरसो में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान गाये जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराकर शासन को भेजने के भी आदेश दिए गए थे. इसी क्रम में मोहनलालगंज के मऊ स्थित मदरसे में आज  स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान खराब मिठाई खाकर करीब आधा दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई. जिसे देखते हुए उन्हें तत्काल सीएचसी मे भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें :राष्ट्रगान की गूँज से गुलज़ार हुआ मदरसा मोहिसिनुल उलूम!

कस्बे की ही एक‌ दुकान से खरीदी गयी थी मिठाई-

  • देश भर में आज हर्षोल्लास के साथ आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
  • इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के मऊ स्थित मदरसे में भी आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया.
  • 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसे में ध्वजारोहण के साथ जहाँ राष्ट्रगान गाया गया.
  • वहीँ बच्चों को इस अवसर पर मिठाइयां भी बांटी गई.

ये भी पढ़ें :पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद नहीं गाया गया राष्ट्रगान!

  • लेकिन इन मिठाइयों को खाने के कुछ ही देर बाद करीब आधा दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए.
  • ऐसे में दो बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया.
  • बता दें कि इस दौरान एसडीएम भी मौके पर पहुँच चुके हैं.
  • बताया जा रहा है कि ये मिठाइयाँ मोहनलालगंज कस्बे की ही एक‌ मिठाई दुकान से खरीदी गयी थी.

ये भी पढ़ें :मेरठ सांसद व विधायक को नहीं भारत के इतिहास का सही ज्ञान! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें